महेश भट्ट नहीं आ रहे हरकतों से बाज़ बहु को भी नहीं छोड़ा, बहु ने बोले रात में करते है गन्दा काम

महेश भट्ट नहीं आ रहे हरकतों से बाज़ बहु को भी नहीं छोड़ा, बहु ने बोले रात में करते है गन्दा काम किया हरकतों का खुलासा

‘हम में है दम‘ और ‘गर्ल्स ऑन हील्स‘ जैसी शॉर्ट फिल्म्स में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री लवीना लोध ने जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। लवीना लोध ने इसके साथ अपने पति सुमित सभरवाल पर भी ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुमित सभरवाल बहुत पहले से ये बस करता आया है और उन्होंने तलाक के कोर्ट में अर्जी भी लगाई है। वहीं महेश भट्ट और सुमित सभरवाल ने लवीना लोध के इन आरोपों का खंडन किया है।

महेश भट्ट नहीं आ रहे हरकतों से बाज़ बहु को भी नहीं छोड़ा

बता दें कि सुमित सभरवाल महेश भट्ट की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी ‘विशेष फिल्म्स‘ में काम करते हैं और उन्होंने ‘हॉफ गर्लफ्रेंड‘ फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। लवीना लोध ने इंस्टाग्राम पर जो 2 मिनट वीडियो क्लिप अपलोड किया है, उसमें उन्होंने कहा है कि सुमित सभरवाल अमायरा दस्तूर और सपना पब्बी जैसी अभिनेत्रियों को गैरकानूनी ड्रग्स सप्लाई करते हैं और इन सब के बारे में उनके मामा यानी महेश भट्ट को पता है।

उन्होंने अपने वीडियो में महेश भट्ट पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि महेश भट्ट इंडस्ट्री के बहुत बड़े डॉन हैं और जो उनके इशारे पर नहीं चलता, उसका करियर वह सिर्फ एक फोन कॉल के जरिए ख़त्म कर देते हैं। लवीना लोध का कहना है कि महेश भट्ट ने उनके साथ भी कई बार छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।

बता दें कि लवीना लोध से पहले महेश भट्ट पहले भी अपनी इन सस्ती हरकतों के कारण विवादों में रहे हैं। सालों पहले उन्होंने मीडिया के सामने अपनी ही प्रोड्यूसर बेटी पूजा भट्ट के साथ लिप लॉक भी किया था और शादी करने की इच्छा भी जताई थी, लेकिन बाप बेटी का रिश्ता होने की वजह से यजह मुमकिन नहीं हो सका। लवीना लोध ने अपने वीडियो में कहा कि अगर उन्हें कोई भी नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार महेश भट्ट, सुमित सभरवाल, साहिल सहगल और कुमकुम सहगल होंगे।

इसे भी पढ़ें..  48 की उम्र में अर्जुन कपूर को ऐसे रिझाती हैं मलाइका अरोड़ा, इस लुक को देखकर छूट जाएगें BF के पसीने

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें