बेटे के साथ ऐसी ड्रेस में सड़क पर उतरीं मलाइका अरोड़ा, वायरल हुआ वीडियो और लोगों ने लगाई फटकार
मलाइका अरोड़ा: लोगों के दिलों में छैया छैया गाने से अपनी पहचान बनाने वाली मलाइका अरोड़ा खूबसूरती और बेबाकता की मिसाल हैं। मलाइका फिल्मों में आइटम नंबर और गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर ही नजर आती हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। मलाइका अरोड़ा जब भी पर्दे पर उतरती हैं तो बवाल मच जाता है। 48 साल की हो चुकीं मलाइका अरोड़ा को देखकर ऐसा लगता है जैसे उनकी उम्र भी उनकी गुलाम है। उनके चेहरे पर वैसी ही शान, वैसी ही खूबसूरती आज भी दिखती है, जैसी मॉडलिंग के दिनों में थी। वैसे तो फैंस उनके ग्लैमरस अवतार के सिर्फ दीवाने ही नहीं हैं, बल्कि उनका बोल्ड और बेबाक अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है.

हाल ही में मलाइका अरोड़ा को बेटे के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट किया गया। इस दौरान मलाइका कंफर्टेबल कपड़ों में नजर आईं। दरअसल मलाइका अपने 19 साल के बेटे अरहान के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए घर से बाहर निकलीं। इस दौरान जहां अरहान ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए, वहीं मलाइका ने हल्के नीले रंग की शर्ट के साथ शॉर्ट्स पहन रखे थे।
बेटे के साथ वक्त बिताने निकलीं मलाइका
इस कैजुअल लुक में भी मलाइका बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। अरहान के साथ वक्त बिताने निकलीं मलाइका का स्टाइलिश लुक फैंस को काफी पसंद आया। मलाइका ने एक ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट पहनी थी जिसमें कॉलर नेकलाइन के साथ फूलों की आस्तीन थी। उनके कपड़ों की फिटिंग बहुत ढीली थी और कॉटन से बनी थी। उन्होंने माइक्रो मिनी स्टाइल के शॉर्ट्स पहने हुए थे जो उनके पैरों को फ्लॉन्ट कर रहे थे।
फैंस को मलाइका का ये बयान पसंद आया कि बोल्ड होने के बावजूद वो अपनी कंफर्ट का ख्याल रखती हैं. उन्होंने केप्स से मैच करने के लिए ब्राउन हील्स पहनी थी और साथ में लग्जरी लेबल का टोट बैग भी कैरी किया था। साथ ही, उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ बोल्ड रेड लिप्स के साथ खुद को राउंड ऑफ किया।
बोल्डनेस के साथ आराम का भी ख्याल रखती हैं मलाइका
मलाइका अक्सर अपने कपड़ों और शॉर्ट ड्रेसेज को लेकर ट्रोलिंग का शिकार भी हो जाती हैं। वहीं मलाइका किसी भी तरह की आलोचना से खुद पर कोई फर्क नहीं पड़ने देती हैं. उनका आत्मविश्वास उनकी शैली में झलकता है। कई यूजर्स उन्हें इस बात पर ट्रोल भी करते हैं कि इतने बड़े बेटे की मां होने के नाते वह ऐसे कपड़ों में घूमती हैं लेकिन मलाइका किसी भी बकवास पर ध्यान नहीं देती हैं।

आपको बता दें कि मलाइका अरबाज खान की पत्नी थीं और दोनों अरहान के साथ को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। अरबाज और मलाइका के तलाक की खबरें जब सामने आईं तो किसी को यकीन ही नहीं हुआ। 17 साल की शादी के टूटने के बाद फैंस सदमे में थे। हालांकि मलाइका ने कहा कि ये जल्दबाजी में लिया गया फै