Malaika Arora फिर से बनना चाहती है खान परिवार की बहू

Malaika Arora फिर से बनना चाहती है खान परिवार की बहू, अर्जुन कपूर से अलग हो रही है मलाइका?

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की जोड़ी एक दौर में बॉलीवुड के बेस्ट कपल के तौर पर देखी जाती थी। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे, हालांकि 19 साल चला यह रिश्ता अचानक 2017 में टूट गया। दोनों ने तलाक लिया और आपसी रजामंदी से अलग हो गए। मलाइका और अरबाज का रिश्ता (Malaika And Arbaaz Khan Divorce) तो टूट गया, लेकिन मलाइका आज भी खान परिवार (Khan Family) की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मलाइका का कहना है कि खान परिवार बॉलीवुड इंडस्ट्री का बेस्ट परिवार है।

इसे भी पढ़ें..  तलाक के बाद भी नागा को भुला नहीं पा रही हैं सामंथा, अब बंद कमरे में मिलने के लिए रख दी ये शर्त
Malaika Arora फिर से बनना चाहती है खान परिवार की बहू

फिर बनना चाहती हूं खान परिवार की बहू

दरअसल यह किस्सा उस दौरान का है जब अरबाज और मलाइका शादीशुदा थे। उनका तलाक नहीं हुआ था। अरबाज और मलाइका एक बार फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) के चर्चित शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) में बतौर कपल पहुंचे थे। इस दौरान करण जौहर से बातचीत में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज संग रिश्ते को लेकर कई मुद्दों पर बात की। मलाइका ने इस दौरान अपने ससुराल यानी खान परिवार की जमकर तारीफ की।

Malaika Arora फिर से बनना चाहती है खान परिवार की बहू

मलाइका अरोड़ा ने कहा- मेरे ससुराल वाले बेहद सपोर्टिव और आजाद खयालात के है। वे एक-दूसरे से बेहद अदब और इज्जत से पेश आते हैं। मुझे अगर दोबारा मौका मिला तो मैं दोबारा खान परिवार की बहू ही बनना चाहूंगी।

इसे भी पढ़ें..  Avneet Kaur ने जमीन पर घोड़ी बनके कराया फोटोशूट, पूरा इंटरनेट हुआ तस्वीर के लिए पागल

पावर कपल हुआ करते थे मलाइका-अरबाज

Malaika Arora फिर से बनना चाहती है खान परिवार की बहू

एक वक्त था जब मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल के तौर पर देखे जाते थे। दोनों की जोड़ी हर पार्टी की शान हुआ करती थी। एक साथ दोनों जब भी किसी पार्टी में जाते, तो कैमरे की नजर दोनों पर टिक जाती। हालांकि 19 साल तक चली ये जोड़ी साल 2017 में आपसी रजामंदी से अलग (Malaika And Arbaaz Khan Divorce) हो गई

अलग-अलग लोगों को डेट कर रहे हैं मलाइका-अरबाज

Malaika Arora फिर से बनना चाहती है खान परिवार की बहू

बहराहाल अब दोनों का रिश्ता टूट चुका है। दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए हैं और ऐसे में जहां एक ओर अरबाज खान इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं, तो वहीं मलाइका अरोड़ा भी बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को लेकर सीरियस रिलेशन में हैं।

इसे भी पढ़ें..  मलाइका अरोड़ा की खुली पैंट देख चकराया लोगों का सिर, देर रात निकलीं थी बाहर देखें वीडियो
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें