क्रिकेटर उमरान मलिक की वाइफ के समाने मलिका और रश्मिका भी फीकी पर जाएगी
उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट खिलाडी है। पिछले आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने अपनी तेज तर्रार गेंदों से काफी बल्लेबाज़ों को भयभीत किया और चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

जम्मू और कश्मीर के रहने वाले उमरान मालिक के जीवन से जुड़े अनछुए किस्सों को शेयर करते हुए हम यहाँ आपको उमरान मलिक की बायोग्राफी बताने वाले है जो कि बेहद रोचक और प्रेरणादायक होने वाली है –
उमरान मलिक – क्यों चर्चा में है फिलहाल खिलाडी?
हाल ही में भारत के लिए उमरान ने वनडे और टी-20 में डेब्यू करने के बाद लगातार चर्चा में बने हुए है।

श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में खेले जाने वाली टी-20 और वनडे टीम में शामिल उमरान मालिक से भारत की टीम को बेहद उम्मीद होगी।
तो चलिए हम भी देखते है इस युवा और तूफानी गेंदबाज़ के अब तक के जीवन के बारे में –
उमरान मलिक का संघर्ष भरा सफर और टर्निंग पॉइंट – क्रिकेट में कैसे आना हुआ ??
उमरान जन्म 22 नवंबर, 1999 को गुर्जर नगर, जम्मू में हुवा इनके पिता अब्दुल रशीद फल की दुकान चलाते है और इनकी माता गृहणी है। इनकी दो बहनें है।

उमरान को क्रिकेट का शौक तो बचपन से था पर 17 साल की उम्र तक इन्होने कोई क्रिकेट की ट्रेनिंग नहीं ली सिर्फ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे।
उमरान बचपन में क्रिकेट अपने गुज्जरनगर मोहल्ले में ही खेलते थे , इस मोहल्ले में टेनिस बॉल से खूब क्रिकेट के मैच होते थे।
उमरान पढाई में भी इतने अच्छे नहीं थे , दसवीं क्लास से बहार होने के बाद इन्होने क्रिकेट के लिए एक अकादमी ज्वाइन कर ली।
अकादमी के मुख्य कोच रणधीर सिंह मिन्हास ने जब इनकी गेंदबाज़ी गति देखि तो काफी प्रभावित हुए और फिर इनको प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया।
इनके कोच रणधीर जी कहते है कि “उमरान बहुत आलसी था खेल के प्रति स्वाभाविक प्रतिभा होने के बावजूद ज्यादा मेहनत नहीं करता था।”
उमरान को कभी भी क्रिकेट खेलना आसान नहीं लगा पर इनके पापा और कोच ने इनको क्रिकेट पर अच्छे से ध्यान देने के लिए प्रेरित करते रहते थे।

उमरान मलिक ने अंडर-19 ट्रायल देना चाहते थे पर इनके पास स्पाइक वाले जूत्ते नहीं थे , पहले उन्होंने जूत्ते ख़रीदे फिर ट्रायल दिया इनकी गेंदबाज़ी स्पीड से सिलेक्टर काफी प्रभावित हुए और इनका चयन हो गया।
टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने के कारण उमरान की गेंदबाज़ी गति तो काफी तेज हो गयी थी पर इनकी लाइन लेंथ लैदर की बॉल पर शुरू में सही नहीं बैठ पा रही थी।