दारोगा के रिजल्ट में कई के चमके किस्मत, पहनेंगे अब खाकी वर्दी
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा दारोगा एवं सार्जेंट भर्ती के लिए हुई फाइनल परीक्षा में जिले के कई युवा और युवतियों की बल्ले-बल्ले रही। उसकी किस्मत चमकी और डबल स्टार वाले खाकी वर्दी पहनने के हकदार बन गए।

जागरण टीम, लखीसराय। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा दारोगा एवं सार्जेंट भर्ती के लिए हुई फाइनल परीक्षा में जिले के कई युवा और युवतियों की बल्ले-बल्ले रही। उसकी किस्मत चमकी और डबल स्टार वाले खाकी वर्दी पहनने के हकदार बन गए। सूर्यगढ़ा वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष सह सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक स्व. गिरिजा प्रसाद की पौत्री व शशि भूषण सिंह एवं उषा सिंह की कनिष्ठ पुत्री प्रगति राठौर ने दारोगा की परीक्षा में सफलता हासिल की है। वर्ष 2012 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक में 67.2 प्रतिशत, वर्ष 2014 में इंटरमीडिएट में 62.4 प्रतिशत तथा वर्ष 2018 में स्नातक में भौतिक शास्त्र (प्रतिष्ठा) में 62.8 प्रतिशत से पास की। बीपीएससी के लक्ष्य को लेकर चल रही प्रगति राठौर बीते वर्ष की बीपीएससी की मेंस परीक्षा में मात्र 23 अंक के अंतराल से चूक गई थी। लखीसराय स्थित प्रगति क्लासेस कोचिग संस्थान की दो छात्राओं ज्योति कुमारी एवं निधि कुमारी ने सफलता की परचम लहराई। डायरेक्टर बमबम कुमार एवं गौतम कुमार ने संस्थान में छात्र-छात्राओं के बीच मिठाइयां बांटी। ज्योति कुमारी लखीसराय टाउन थाना चौक के विनोद साव और निधि कुमारी जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो गांव के अजय कुमार की पुत्री है। जगदीशपुर गांव के नंदकिशोर सिंह के पुत्र हर्ष कुमार चंदनपुरा गांव के विदेश्वरी यादव के पुत्र रवि कुमार यादवेंदु तथा अलीनगर इंग्लिश के कृष्णनंदन यादव के पुत्र दीपक कुमार का चयन हुआ है। हलसी के चार अभ्यर्थी ने पुलिस अवर निरीक्षक पद की नौकरी हासिल की। प्रखंड की सिरखिडी पंचायत के पूर्व मुखिया व बिजुलखी के भूषण प्रसाद यादव के बड़े पुत्र अरुण कुमार यादव, कोनाग गांव के विकास कुमार सिंह के पुत्र इशान कुमार, हलसी गांव के राजेन्द्र प्रसाद के पुत्र राज विद्यार्थी एवं साढ़माफ गांव के बिदेश्वरी यादव के पुत्र अनिल कुमार ने पहली बार में ही पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा में सफलता हासिल की है। चयनित पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार यादव, राज विद्यार्थी उच्च विद्यालय हलसी से मैट्रिक एवं इंटर पास किया था।