Mouni Roy was upset wearing an open neck blouse, even a scarf like a chhenni did not work

खुले गले का ब्लाउज पहन परेशान हुई मौनी रॉय, छन्नी जैसा दुपट्टा भी काम नही आया

एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। इतना ही नहीं उनका ड्रेसिंग सेंस और फैशन भी लोगों को कमाल का लगता है। मौनी रियलिटी शो के सेट के बाहर दिखाई दी। इस दौरान मौनी बेहद खूबसूरत लग रही थी। उनकी इस ड्रेसिंग सेंस की सोशल मीडिया में जमकर बातें हो रही है।

मौनी की चोली बनी आफत

इस दौरान लहंगे के साथ मौनी ने जो चोली पहनी थी वो काफी ग्लैमरस था। उन्होंने अपने लुक के साथ बड़े-बड़े झुमके और अपने बालों को खोल रखा था इसके साथ ही मौनी रॉय ने बेहद ही लाइट मेकअप किया था। साथ ही मोनिका यह दिलकश रूप देखकर सभी फैंस उनके दीवाने हो गए अपने इस लोक में मोनी एकदम स्टनिंग दिखाई दे रहे हैं। मोनी दिखाई देंगे अपनी नई फिल्म ब्रह्मास्त्र मेंमौनी रॉय बहुत जल्द अपनी नई मूवी ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी।

इस फिल्म में मौनी का रोल बहुत ही दमदार दिखाई दे रहा है। ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में है। वहीं अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी अहम भूमिका मैं नज़र आएंगे। इस फिल्म में मौनी की भी जमकर तारीफ हो रही है मौनी इस फिल्म में खलनायिका का रोल निभा रही हैं के लेकिन असल में उनका रोल क्या है ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

इसे भी पढ़ें..  शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की एयरपोर्ट पर हुई बेइज्जती,बिना ब्रा पहने…


मौनी डीआईडी लिटिल मास्टर शो मैं जज बन कर आई हैं। मौनी ने टीवी पर बहुत सारे शो किए जिसमें देवों के देव महादेव और नागिन सीरियल प्रमुख है ।

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें