भोजपुरी इंडस्ट्री की Nora Fatehi हैं नम्रता मल्ला, होश उड़ा देंगे मूव्स
Nora Fatehi of Bhojpuri Cinema: दो घूंट गाने से नम्रता को इतनी शोहरत मिली कि फिर उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और लगातार बढ़ती रहीं. नम्रता ने सोशल मीडिया पर दो घूंट गाने BTS वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देख कर आप समझ सकते हैं कि वो अपने किसी भी प्रोजेक्च को कितनी शिद्दत से पूरा करती हैं.

बॉलीवुड हो या भोजपुरी. एंटरटेनमेंट की दुनिया में रोज ही कई सितारे अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. इनमें से किसी का लक साथ देता है, तो किसी का नहीं. कुछ महीनों पहले ही Bhojpuri Cinema Bhojpuri Cinema भोजपुरी सिनेमा में एक नई एक्ट्रेस ने दस्तक दी. एक्ट्रेस ने खेसारी लाल यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो किया और रातों-रात लोगों की चहेती बन गईं. आइये जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस जिसे आज की तारीख में लोग इंडस्ट्री की नोरा फतेही कहते हैं.

Bhojpuri Cinema भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में ऊपर इतना लिखा जा चुका है कि अब कोई भी आसानी से बता सकता है कि यहां नम्रता मल्ला की बात हो रही है. पिछले साल नम्रता मल्ला खेसारी लाल यादव के साथ दो घूंट सॉन्ग में नजर आईं. Bhojpuri Cinema इस गाने में खेसारी लाल के साथ हर किसी ने नम्रता मल्ला को नोटिस किया. म्यूजिक वीडियो में नम्रता का स्टाइल और डांस मूव्स कायल करने वाले थे.
खेसारी लाल के साथ ये नम्रता मल्ला का पहला गाना था और उन्होंने इसमें अपने 100 पर्सेंट दिया. नम्रता मल्ला और खेसारी लाल की जोड़ी म्यूजिक वीडियो में फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रही. गाने से नम्रता को इतनी शोहरत मिली कि फिर उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और लगातार बढ़ती रहीं. नम्रता ने सोशल मीडिया पर दो घूंट गाने BTS वीडियो भी शेयर किया है, जिसे देख कर आप समझ सकते हैं कि वो अपने किसी भी प्रोजेक्ट को कितनी शिद्दत से पूरा करती हैं.