Neena Gupta Birthday Special : भाई को बाहर ही रहने बोलता था और डॉक्टर मेरे आँख देखने के बहाने जांघ.. नीना गुप्ता

Neena Gupta Birthday Special : भाई को बाहर ही रहने बोलता था और डॉक्टर मेरे आँख देखने के बहाने जांघ.. नीना गुप्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं. बीते कुछ सालों में नीना गुप्ता ने अपने हटकर किरदारों से अपनी अलग पहचान बना ली है. नीना गुप्ता ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी रिलीज की है. जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं. इस किताब में नीना गुप्ता ने अपने बचपन के बारे में कुछ राज सभी को बताए हैं.

भाई को बाहर ही रहने बोलता था और डॉक्टर मेरे आँख देखने के बहाने जांघ

नीना गुप्ता  ने अपनी किताब में बताया है कि बचपन में वह शोषण की शिकार हुई थीं. उन्होंने बताया कि उनका एक डॉक्टर और एक टेलर ने बचपन में शोषण किया था. हालांकि उन्होंने ये बात अपनी मां को नहीं बताई थी क्योंकि वह बहुत डरी हुई थीं.

इसे भी पढ़ें..  बधाई हो की अभिनेत्री नीना गुप्ता पहुची अपने घर उत्तराखंड, गाड़ी छोडकर कई किमी पैदल चल कर बर्फ़ में करी यात्रा

नीना गुप्ता ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि वह एक बार आंखों का टेस्ट करवाने के लिए अपने भाई के साथ गई थीं. जहां उनके भाई वेटिंग रूम में बाहर बैठे हुए थे और वो अंदर रूम में टेस्ट करवा रही थीं. नीना गुप्ता ने लिखा- डॉक्टर ने उनकी आंखों चेक की और उसके बाद जांघ को भी छूने लगा जिसका आंखों से कोई कनेक्शन नहीं है. मैं डर गई थी और घर वापस आते समय मुझे बहुत खराब लग रहा था. मैं घर के एक कोने में बैठ गई और बहुत रोई जब कोई मुझे नहीं देख रहा था.

नहीं बताई मां को बात-

इसे भी पढ़ें..  हीरोइनों को नीना गुप्ता की नसीहत, कहा– शादीशुदा डायरेक्टर के साथ कभी मत सोना

नीना गुप्ता  ने आगे कहा कि उन्होंने ये बात अपनी मां को नहीं बताई क्योंकि मैं डर गई थी उन्हें लगा मां कहेंगी उनकी गलती थी. मैंने ही उन्हें कुछ कहा होगा जिससे वो प्रोवोक हुए. उन्होंने कहा मेरे साथ ऐसा कई बार हुआ जब मैं डॉक्टर के यहां गई.

बताई दूसरी घटना-

नीना गुप्ता ने ऐसा ही एक दूसरी घटना के बारे में बताया जब एक टेलर ने उनके साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने बताया कि जब वह नाप देने के लिए गईं थीं तो नाप लेते हुए दर्जी ने उन्हें इधर-उधर छूने की कोशिश की थी. मुझे लगा मेरे पास कोई च्वाइस नहीं है. उस टेलर से अनुभव खराब होने के बाद भी मुझे उसके बाद भी दोबारा जाना पड़ा.

इसे भी पढ़ें..  सोनाक्षी के प्यार के आगे झुकना पड़ा शत्रुघ्न सिन्हा, सलमान संग सोनाक्षी के रिश्ते की बात करने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा

नीना गुप्ता ने बाद में बताया कि उन्हें पता चला था कि कई लड़कियों को उस तरह की परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था. मगर किसी ने अपनी मां को नहीं बताया था.

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें