ना टॉप-ना ब्रा, फिर भी उर्फी जावेद ने हाथ उठाकर किया ऐसा डांस, दिखा दिया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार

ना टॉप-ना ब्रा, फिर भी उर्फी जावेद ने हाथ उठाकर किया ऐसा डांस, दिखा दिया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार

फैशन आइकॉन उर्फी जावेद हर गुजरते दिन के साथ डेयरिंग होती जा रही है. अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपने लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट का वीडियो फैंस के साथ शेयर कर दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. उर्फी जावेद के नए लुक्स का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर किसी को इस बात की एक्साइटमेंट रहती हैं कि इस बार उर्फी क्या नया एक्सपेरिमेंट करके सामने आएंगीं. हर दिन उर्फी का नया लुक लोगों को हैरान कर देता है. एक ऐसा ही लेटेस्ट लुक एक्ट्रेस का सामने आया है.

Urfi Javed Daring Video

इस बार उर्फई जावेद ने जो किया है जो वो हर किसी के वश की बात नहीं हैं. ना सिर्फ टॉपलेस बल्कि ब्रालैस होकर उर्फी ने अपने ब्रेस्ट को पिंक कॉयल के सहारे ढंके दिखाई दे रही हैं. इस डेयरिंग ब्रालेट को उर्फी ने गजब के कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है. इसके साथ ही उर्फी ने फ्लेर्ड डेनिम के साथ इसे पहना और लाइट मेकअप के साथ कंपलीट किया. 
वायरल हो रहा है ये लुक

इसे भी पढ़ें..  अरबाज़ की गर्लफ्रैंड बनी घोड़ी, Video देख फैन्स बोले – आज खान साहब को मिलेगा दोगुना मज़ा

उर्फी ने इस दौरान गजब के डांस मूव्स भी करती दिखाई दे रही हैं. काफी शानदार तरीके से उर्फी बार बार अपनी ड्रेस को संभालती भी दिख रही है. उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजंस उर्फी के इस वीडियो को बार बार देखना पसंद कर रहे हैं. 

उर्फी जावेद (Urfi Javed) हाल ही में एक खतरनाक लुक सामने आया है. इस बार उर्फी जावेद ने रेजर के ब्लेड से अपनी नई ड्रेस तैयार की है. रेजर से बनीं इस खरतनाक ड्रेस में उर्फी काफी अच्छी दिखाई दे रही हैं. उर्फी इस ड्रेस में जितनी खूबसूरत लग रही हैं उनती ही खतरनाक ये ड्रेस भी है. दरअसल, हल्की सी चूक के कारण एक्ट्रेस से शरीर पर ब्लेड से कट लग सकता है और खून बह सकता है. उर्फी ने कपड़े के ऊपर ब्लेड को धागे की मदद से ऐसे टाय किया था जैसे वो कोई सितारे हैं. एक्ट्रेस का ये डेयरिंग लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

इसे भी पढ़ें..  कीर्ति कुल्हारी ने दिया बड़ा बयान, एक्स हस्बैंड करते थे इस काम में मदद

उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. ज्यादातर ये पोस्ट खबरों में उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही रहती हैं. दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं. कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती हैं.

4 साल में टूटी शादी, इन 3 शख्स से जुड़ा नाम, इतनी उम्र में भी अकेली है ये मशहूर एक्ट्रेस! नम्रता मल्ला स्टाइलिश आउटफिट में दिखी हॉट, तस्वीरें वायरल! निक्की तंबोली ने शेयर किया अपना सबसे बोल्ड वीडियो, दिए सेक्सी पोज Gold Price Today: आज नहीं बढ़े सोने के दाम,जानें क्या हैं कीमतें? बिकनी लुक से छा गई मीका सिंह की गर्लफ्रेंड, PICS देख बोला फैन, आपके आगे दीपिका कुछ नहीं