खबर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की हो सकता है तलाक ? नया अपडेट आया सामने
Bollywood की मशहूर जोड़ी Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने हाल ही में शादी की है. 14 अप्रैल 2022 को दोनों लोग शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद से आलिया और रणबीर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में व्यस्त हो गए है. सोशल मीडिया में हर वक़्त आलिया और रणबीर के रिश्ते को लेकर चर्चा रहती है. इस हॉट कप्लस ने शादी करके सबको चौका दिया है. बता दे की आलिया से पहले रणबीर ने कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण सहित कई बड़ी एक्ट्रेस को डेट किया था. खैर सभी एक्ट्रेस को धोखा देकर Alia Bhatt से रणबीर से शादी रचा ली.

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt की शादी की चर्चा लगभग 2 सालो से चल रही है आखिरकार ये दोनों शादी कब करेंगे. खैर जब तक रणबीर ने शादी नहीं कर ली सभी के दिल में बेचैनी बढ़ती जा रही थी की रणबीर कही और एक्ट्रेस की तरह आलिया भट्ट को भी न छोड़ दे. खैर ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों परिवार की मौजूदगी में दोनों ने शादी रचा ली. शादी के बाद से कप्लस बेहद खुश नजर आ रहे है.
रणबीर और आलिया की शादी को २ महीना बीत चुका है. शादी के २ महीने बाद ही एक्ट्रेस आलिया ने अपने प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया में वायरल कर दी. इस बीच KRK यानि कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) का एक बयान सामने आ रहा है चलिए जानते है क्या है ये बयान?केआरके (KRK) ने लगभग 1 साल पहले रणबीर और आलिया की शादी को लेकर भविष्यवाणी की थी. KRK ने कहा था
Prediction 08- Ranbir Kapoor and Alia Bhatt will get married max till end of 2022. But Ranbir Kapoor will divorce her within 15 years after marriage!
— KRK (@kamaalrkhan) July 13, 2021
की ‘अधिकतम 2022 के अंत तक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt Wedding) की शादी हो जाएगी. लेकिन रणबीर कपूर शादी के 15 सालों के अंदर ही आलिया को तलाक दे देंगे.’ यानी केआरके के मुताबिक 2037 से पहले रणबीर, आलिया को तलाक दे देंगे. आपको बता दे की रणबीर और आलिया की शादी को २ महीने बीत गए है. यानि की KRK के अनुसार वो कभी भी तलाक़ ले सकते है?
Sabse pehle kisi acche psychiatrist se milkar apna ilaz krana chahye,ranbeer alia ko Jo hoga vo hoga,dimagi halat theek nahi hai tmhari…..
— Saurabh Sharma (@Saurabh06676797) July 13, 2021
खैर ये पहली बार नहीं है इससे भी पहले KRK ने कई एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में ट्वीट किया था जो गलत निकला था. ये अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चे में बने रहते है. KRK के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने KRK की क्लास ली थी. एक यूजर्स ने कहा था की तेरी सुनता कौन है?, वही दूसरे यूजर्स ने कहा की दम है तो भारत में आकर बोलो!, वही तीसरे यूजर्स ने ये भी कहा की ये फालतू आदमी है कुछ काम धाम है नहीं.