MX Player ही नहीं, OTT की इन वेब सीरीज ने भी मचाया धमाल, देखने से पहले प्राइवेसी का रखें ख्याल
Bold Web Series: इंटरनेट पर जबसे ओटीटी का चलन बढ़ा है तबसे धड़ाधड़ हर तरह के कंटेट वाली वेब सीरीज़ भी रिलीज़ हो रही हैं.

Bold Web Series: इंटरनेट पर जबसे ओटीटी का चलन बढ़ा है तबसे धड़ाधड़ हर तरह के कंटेट वाली वेब सीरीज़ भी रिलीज़ हो रही हैं. इनमें से कुछ ऐसी हैं जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं वहीं कुछ ऐसी भी हैं जिन्हें आप अकेले में या अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं.
इस दौरान आपको ये ख्याल रखना होगा कि कम से कम बच्चे आपके आसपास न हो इस बात का पूरा ख्याल रखें. जबसे से एमएक्स प्लेयर पर आश्रम 3 रिलीज़ हुई है तबसे ये ओटीटी प्लेटफार्म लोगों की नज़र में आ गया है. प्रकाश झा की इस बोल्ड वेब सीरीज़ को लोगों ने बहुत पसंद भी किया है.

लेकिन आपको बता दें एमएक्स प्लेयर के आलावा और भी कई ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जहां, एक से बढ़कर एक वेब सीरीज धमाल मचा रही हैं. घर बैठकर चिल करने वालों में इन वेब सीरीज का खूब चलन है. देखें ऐसी ही टॉप 5 बोल्ड वेब सीरीज. जिसे देखने से पहले आपको प्राइवेसी का खास ध्यान रखना होगा.
एमएक्स प्लेयर पर ‘आश्रम 3’ के रिलीज होने के बाद से लोगों में हॉट वेब सीरीज का क्रेज बढ़ गया है.
‘मिर्जापुर 3’अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ तो हममे से ज्यादातर लोगों ने देखी ही होगी. वेब सीरीज के पहले और दूसरी सीजन ने दर्शकों के बीच जमकर धमाल मचाया और इसमें दिखाए इंटीमेट सीन्स ने तो सारी हदें पार कर दी थीं. फैंस को अब ‘मिर्जापुर 3’ का बेसब्री से इंतजार है. कहा जा रहा है कि इस सीजन भर-भर के बोल्ड सीन्स दिए गए हैं.

human web series
human web series
‘ह्यूमन’
‘ह्यूमन’डिज्नी + हॉटस्टार की स्पेशल सीरीज ‘ह्यूमन’ में इंडिया में मानव ड्रग ट्रायल की अंधेरी दुनिया को दिखाया गया है. आधारित सस्पेंस थ्रिलर, ‘ह्यूमन’, दवाओं की दुनिया और हत्या, रहस्य, वासना और हेरफेर के साथ ये वेब सीरीज आपको खूब एंटरटेन करने वाली है.
Virgin River S4
साल का सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘वर्जिन रिवर एस4’ 2022 की आखिरी तिमाही में अपने नए सीजन के साथ स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह शो रोमांस, सस्पेंस से भरा हुआ है और दूसरे सीजन में दिखाए गए सीन्स को लोगों ने काफी पसंद किया था. अगर आपने वर्जिन रिवर के पिछले सीजन नहीं देखे हैं, तो नेटफ्लिक्स पर जाकर स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

‘फ से फैंटेसी’
‘फ से फैंटेसी’
‘फ से फैंटेसी’
वूट ऐप की चर्चित वेब सीरीज फैंटेसी के बारे में तो आपने सुना ही होगा. साल 2019 में रिलीज हुई ‘फ से फैंटेसी’ वेब सीरीज काफी चर्चा में रही थी. कुन 9 एपिसोड के साथ इस वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन्स दिखाए गए. हर एपिसोड में अलग कहानी के साथ अलग कैरेक्टर्स अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरते हैं.
द फैमिली मैन 3
द फैमिली मैन 3
‘द फैमिली मैन 3’अमेजन प्राइम वीडियो के अनुसार ‘फैमिली मैन सीजन 3’ पर मेकर्स ने काम शुरू कर दिया है ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ के लिए किसी खास रिलीज की तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये वेब सीरीज भी इस साल के अंत में नवंबर 2022 तक रिलीज हो सकती है.