सैफ के बेटे के साथ नही बल्कि इस एक्टर के साथ रिलेशनशिप मे है पलक तिवारी
बिजली बिजली गर्ल पलक ने अपने पहले एलबम से ही सबको अपना दीवाना बना लिया है। कुछ दिनों पहले इब्राहिम अली खान के साथ उनका वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वो कैमरे को देखकर मुंह छिपाती नजर आईं थीं। इब्राहिम तो सिर्फ पलक के अच्छे दोस्त हैं बल्कि उनका अफेयर वेदांग रैना का साथ हैं। दोनों दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

पलक का वायरल वीडियो
पलक भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है जिसमें वो किलर डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। पलक ने मिंट ग्रीन कलर की स्ट्रैपी क्रॉसेट टॉप और व्हाइट पैंट पहना हुआ है। खुले बालों और लाइट मेकअप में पलक बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं 1.86 हजार लाइक्स भी आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- आप बेहद खूबसूरत हैं और सबसे प्यारी भी। दूसरे यूजर ने लिखा- वाकई में बेहद क्यूट हो आप।
अफेयर को लेकर बटोर रहीं सुर्खियां
पलक तिवारी सोशल मीडिया की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। वेदांग और पलक एक टैलेंट एजेंसी के तहत गोनों मे मुलाकात हुई और वो प्यार में पड़ गए। वेदांग बहुत जल्द सुहाना खान, अगसत्या नंदा के साथ फिल्म द आर्चीज में नजर आएंगे। पलक इब्राहिम संग नजर आने पर कैमरे को देखकर मुंह छिपाने को लेकर भी वो सवालों के घेरे में आ गईं थीं। उस वक्त पलक ने कहा था कि वो मां को बताकर नही निकली थीं और नहीं चाहती थीं कि कैमरे में उनकी तस्वीर आ जाए। फिलहाल पलक अपना फेम इंजॉय कर रही हैं।