The darling of the Pataudi family rose to the heights of boldness, wearing a diamond studded bra, opened the shirt buttons for the fans.

पटौदी खानदान की लाडली पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, डायमंड से जड़ी ब्रा पहनकर खोले शर्ट के बटन फैंस लिए मजा

Actress Turns Bold: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी सारा अली खान हाल ही में करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के सीजन 7 में जाह्नवी कपूर संग स्पॉट हुई थीं. इस दौरान जाह्नवी और सारा ने एक दूसरे के कई राज खोले. लेकिन अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने ऐसा फोटोशूट करवा लिया है कि वो देखते ही देखते चर्चा में आ गईं. खास बात है कि इस फोटोशूट में सारा सफेद कलर के शर्ट के बटन खोल डायमंड से जड़ी ब्रा को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं.

इसे भी पढ़ें..  मौनी रॉय का का ये अंदाज़ देखकर आप रह जाएंगे दंग, यूजर्स बोले- ‘रूप की रानी…’
इस तस्वीर में सारा अली खान (Sara Ali Khan) डायमंड से जड़ी ब्रा को पहने नजर आईं.

इस तस्वीर में सारा अली खान (Sara Ali Khan) डायमंड से जड़ी ब्रा को पहने नजर आईं. एक्ट्रेस इस ब्रा के ऊपर सफेद कलर की शर्ट पहने हुई हैं जिसके बटन आगे की ओर से खुले हैं. वहीं एक्ट्रेस ने ब्रा के नीचे सफेद कपड़े को लपेट रखा है. एक्ट्रेस ने ये तस्वीर जैसे ही शेयर की तो ये देखते ही देखते चर्चा में आ गई.

दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड लुक

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जैसे ही ये तस्वीर शेयर की तो इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे पैरों के नीचे तो नहीं लेकिन फिर भी मुझे डायमंड मिल गए.’ दरअसल, सारा ने ये फोटोशूट Elle मैगजीन के लिए करवाया है.

इसे भी पढ़ें..  Sania Mirza-Shoaib Malik : सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के रिश्ते में आई दरार, टेनिस स्टार के पोस्ट ने मचाई खलबली

जिसमें एक्ट्रेस अब तक के सबसे बोल्ड लुक में नजर आईं. सारा ने जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो फैंस जमकर दिल वाले आइकन कमेंट्स में शेयर कर एक्ट्रेस पर प्यार बरसाने लगे.

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें