Preparations for Shravani Mela completed in Ashokdham, Sawan will start from tomorrow

अशोकधाम में श्रावणी मेला की तैयारी पूरी, कल से शुरू होगा सावन

14 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जाएगा। बिहार के बाबाधाम के रूप में विख्यात श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए हर स्तर से तैयारी चल रही है। 14 जुलाई को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा अशोकधाम मंदिर में श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे। इस बार राज्य के पर्यटन मंत्री के भी अशोकधाम आने की संभावना है।

Ashok dham mandir

संवाद सहयोगी, लखीसराय। 14 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जाएगा। बिहार के बाबाधाम के रूप में विख्यात श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर अशोकधाम में जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए हर स्तर से तैयारी चल रही है। 14 जुलाई को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा अशोकधाम मंदिर में श्रावणी मेला का उद्घाटन करेंगे। इस बार राज्य के पर्यटन मंत्री के भी अशोकधाम आने की संभावना है। मेला को लेकर मंदिर में दिन रात कार्य जारी है। बुधवार गुरु पूर्णिमा को बड़हिया से कलश शोभायात्रा निकलेगी जो अशोकधाम मंदिर तक आएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के सचिव डा. श्याम सुंदर प्रसाद सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला की तैयारी अंतिम चरण पर है। 14 जुलाई को मंदिर परिसर में मेला का उद्घाटन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी

इसे भी पढ़ें..  Lakhisarai News: प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी के घर पर की फायरिंग, बोले- मेरी बेटी की शादी तक छोड़ दो गांव

दो साल के बाद इस बार अशोकधाम मंदिर में श्रावणी मेला का आयोजन हो रहा है। इस बार चार सोमवारी होगी। इसलिए श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने का अनुमान है। जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण से लेकर सुगमता पूर्वक जलाभिषेक कराने की तैयारी कर ली है। मंदिर के दक्षिण गेट से लेकर संस्कार भवन के बगल में बनाए गए दो मंजिला भवन से लेकर पूरे मंदिर परिसर में लोहे और बांस की मजबूत बैरिकेडिग कराई गई है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को धूप और बारिश से बचाने के लिए पूरे मंदिर परिसर में पंडाल बनाया गया है। मंदिर परिसर में 24 घंटे रहेगी मेडिकल टीम

इसे भी पढ़ें..  बिहार के लखीसराय में पहली बार महिला दारोगा ने संभाली ट्रैफिक की कमान, बोलीं रीता- सबका सहयोग जरूरी

अशोकधाम मंदिर में श्रावणी मेला के दौरान एक माह तक 24 घंटे मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। सिविल सर्जन डा. देवेंद्र कुमार चौधरी ने सभी आवश्यक दवा के साथ-साथ डॉक्टर और नर्स की टीम को प्रतिनियुक्त कर दिया है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के पीने के लिए पानी, स्नान घर, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद द्वारा पूरे मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर जगह जगह डस्टबीन लगाया गया है।

Source-By- Jagran

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें