Rakhi Sawant Video : राखी सावंत को मिली डॉक्टर की डिग्री, करेंगी दिल के मरीजों का इलाज !

मायानगरी की दुनिया में अपने अजीबोगरीब हरकतों के कारण सुर्खियों में छाई रहने वाली ड्रामा क्वीन यानी  राखी सावंत से जुड़ी को न कोई खबर हर दिन आती रहती है। जब भी वह घर से बाहर निकलती हैं, कोई न कोई करामात ज़रूर करती हैं। हमेशा खुशमिजाज और मस्ती के मूड में दिखने वाली अभिनेत्री एक बार एक इंटरव्यू में शादी के सवाल पर भावुक हो गईं थीं। लेकिन इस बार  राखी सावंत से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है, जिससे उनके फैंस को आश्चर्य भी होगा और वे खुश भी होंगें।

Rakhi Sawant Video : राखी सावंत को मिली डॉक्टर की डिग्री

दरअसल, राखी सावंत अब ‘डॉ राखी सावंत ‘ हो गई हैं। जी हां। अब  राखी सावंत दिल की मरीजों की विशेषज्ञ हो गईं हैं। विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए हाल के एक वीडियो में राखी सावंत ग्रेजुएशन की डिग्री मिलने के दौरान पहने जाने वाले गाउन में नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके साथ एक्टर ‘अर्जुन बाजवा‘ नजर आ रहे हैं।

Rakhi Sawant Video : राखी सावंत को मिली डॉक्टर की डिग्री

पैप्स के सवाल पर अर्जुन बाजवा कहते हैं, ‘मैं डॉक्टर साहब से मिलने आया हूं।’ फिर पैपराजी  राखी सावंत  से कहते हैं, ‘ राखी सावंत  को होमवर्क भी नहीं करती थीं, ये क्या हो गया भाई?’ इस पर  राखी सावंत अर्जुन बाजवा की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं, ‘मैं अब डॉक्टर बन गई हूं और अर्जुन बाजवाका ऐसा ऑपरेशन करुंगी कि बड़े बड़े डॉक्टर भी फेल हो जाएंगे। हार्ट, फेफड़ा कुछ नहीं बचेगा।’

बहरहाल, हम आपको यहां स्पष्ट कर दें कि राखी सावंत ने अपनी एमबीए की डिग्री हासिल की है। कुछ महीने पहले उनकी एमबीए की पढ़ाई पूरी की है और शुक्रवार को वह अपनी डिग्री लेने एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पहुंची थीं। फिलहाल राखी सावंत  जल्दी ही बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और उनकी यह शादी बिग बॉस  के घर में होगी।

इसे भी पढ़ें..  आदिल संग ब्रालेट में रोमांटिक फोटोशूट करा रही थीं Rakhi Sawant, आगे से खिसक गई ड्रेस तो कैमरे से सामने ही भड़क उठीं एक्ट्रेस

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें