आखिरी समय में आलिया और रणबीर को साथ देखकर भड़क गए थे ऋषि कपूर वेल्ले लोग

आखिरी समय में आलिया और रणबीर को साथ देखकर भड़क गए थे ऋषि कपूर,खुद नीतू कपूर ने सुनाया किस्सा

बॉलीबुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर किसी पहचान के मोहताज नही हैं। उनको गुज़रे एक अरसा होने को हैं लेकिन वो अभी भी हमारे यादों में जिंदा हैं। ऋषि कपूर के गुस्से का अंदाज़ा आप सभी को ही होगा न जाने कितनी ही बार उनका गुस्सा लोगो पर पब्लिकली निकला हैं। ठीक एक ऐसा ही किस्सा ऋषि कपूर की धर्मपत्नी नीतू कपूर ने भी सुनाया।

आखिरी समय में आलिया और रणबीर को साथ देखकर भड़क गए थे ऋषि कपूर,खुद नीतू कपूर ने सुनाया किस्सा

जब आलिया रणबीर को देख भड़क गए थे ऋषि कपूर: नीतू कपूर ने हालहिं में एक फ़िल्म जुग जुग जियो की शूटिंग पूरी की हैं और फ़िल्म आज ही के दिन रिलीज होने वाली हैं। इस फ़िल्म के प्रमोशन में भी नीतू पूरी यूनिट के साथ रही। इसी बीच ऋषि कपूर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़ा मज़ेदार किस्सा मुझे याद आता हैं जब ऋषि जी की तबियत खराब थी और वो ICU में एडमिट थे उन्हें देखने उनका हाल चाल लेने आलिया और रणबीर आये थे और वो दोनो पूरा दिन ICU में साथ ही बैठे रहे। उन्हें देखकर ऋषि साहब बोले कि कितने वेल्ले लोग हैं कोई काम धाम नही हैं सारा दिन सब बैठे रहते हैं।

इसे भी पढ़ें..  रणबीर कपूर थक गए थे शादी की पहली रात को ही, खुद आलिया भट्ट ने बोली ये बड़ी बात ये थी वजह

रणबीर और आलिया की शादी देखना चाहते थे ऋषि कपूर: ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर की शादी देखना चाहते थे। लेकिन किस्मत को ये मंजूर नही था। उनकी अनुपस्थिति को दूर करने के लिए शादी की हर रस्म ने रणबीर कपूर हर बार अपने पिता की फ़ोटो साथ लेकर रहते थे।

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें