Rubina, who gave controversial

हिजाब-लाउडस्पीकर पर विवादित बयान देने वाली रुबीना बोलीं- अगर ज्ञानवापी मंदिर है तो…

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कहा कि अगर वहां मस्जिद तोड़कर मंदिर बनाई गई तो हमारे समुदाय को वह जमीन हिंदू भाइयों को देनी चाहिए।

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली समाजवादी पार्टी की नेता रुबीना खानम ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक नया बयान दिया है। रुबीना ने एक वीडियो जारी कर ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कहा है कि अगर यह साबित हो जाता है कि मस्जिद वहां के मंदिर को तोड़कर बनाई गई है तो हमारे समुदाय को वह जमीन हिंदू भाइयों को देनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें..  ज्ञानवापी सर्वे : मुस्लिम पक्ष के वकील बोले- वजूखाना का फव्वारा को शिवलिंग बताया जा रहा है

रुबीना ने इससे पहले भी हिजाब को लेकर बयान दिया था कि अगर कोई हमारे हिजाब पर हाथ रखेगा तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे। दूसरे बयान में रुबीना ने लाउडस्पीकर को लेकर कहा था कि मुसलमान समुदाय को छेड़ने की कोशिश न करें, अगर ऐसा हुआ तो हम महिलाएं मंदिरों के बाहर बैठकर लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगी।

इस पर रुबीना के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में मामला दर्ज किया गया था। रुबीना ने ज्ञानवापी को लेकर एक नया वीडियो जारी किया है। रुबीना ने वीडियो जारी कर कहा कि ज्ञान वापी मस्जिद का जो मुद्दा आजकल चल रहा है, यह मामला इतना फैल गया है कि ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है, प्राचीन काल में एक मंदिर था।

इसे भी पढ़ें..  ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे : ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश, पूरी काशी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रुबीना ने आगे कहा, ‘मैं इस मामले में हिंदू पक्ष पर विश्वास करती हूं जो दावा कर रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद प्राचीन काल में एक मंदिर था और किसी शासक ने जबरन इस मंदिर को तोड़कर वहां एक मस्जिद का निर्माण किया था। अगर यह साबित हो जाता है तो हमारे मुस्लिम समाज, धर्मगुरु, उलेमा को जमीन वापस हिंदू पक्ष को दे देनी चाहिए।

सपा नेता रुबीना ने कहा, ‘हमारे मुस्लिम समाज, उलेमाओं, धर्मगुरुओं को समझना चाहिए कि अगर किसी ने कब्जा की हुई जमीन, किसी छीनी हुई जमीन पर जबरन कब्जा किया है, तो वहां नमाज अदा करना हमारे इस्लाम में हराम है। तो अगर यह साबित हो जाता है, तो जमीन हिंदू पक्ष को वापस कर दें।

इसे भी पढ़ें..  ज्ञानवापी मस्जिद केस: 'हमारा दावा और मजबूत हुआ...', दूसरे दिन सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने कहा

हालांकि रुबीना ने भारत सरकार से मांग की कि सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से इसकी उच्च स्तरीय तरीके से जांच की जाए और अगर यह दावा सही निकला तो जमीन हिंदू पक्ष को जाए और अगर यह दावा असत्य निकलता हैं, तो हिन्दू पक्ष को यह शांतिपूर्वक दावा छोड़ना होगा। और यह जमीन मुसलमानों को मस्जिद के लिए वापस दी जानी चाहिए।

4 साल में टूटी शादी, इन 3 शख्स से जुड़ा नाम, इतनी उम्र में भी अकेली है ये मशहूर एक्ट्रेस! नम्रता मल्ला स्टाइलिश आउटफिट में दिखी हॉट, तस्वीरें वायरल! निक्की तंबोली ने शेयर किया अपना सबसे बोल्ड वीडियो, दिए सेक्सी पोज Gold Price Today: आज नहीं बढ़े सोने के दाम,जानें क्या हैं कीमतें? बिकनी लुक से छा गई मीका सिंह की गर्लफ्रेंड, PICS देख बोला फैन, आपके आगे दीपिका कुछ नहीं