सचिन तेंदुलकर की बेटी Shubman Gill संग हो रही है सगाई? अब सारा अली खान का हुआ माथा गर्म लगा 440 बोल्ट का झटका
एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम आजकल क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ रहा है। खबर है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इससे पहले शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी सुर्खियों में छाया रहा। तो अब सोशल मीडिया पर शुभमन और सारा तेंदुलकर की सगाई की न्यूज वायरल हो रही है। लोग इस फेक न्यूज पर भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

सचिन की बेटी से हो रही है शुभमन की सगाई?
दरअसल, ताजा मैच में जब शुभमन गिल ने बाउंड्री के करीब फील्डिंग की तो फैंस सारा-सारा के नाम के नारे लगा रहे थे। तेज आवाजें सुनकर उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाया। कुछ महीने पहले उन्होंने सोनम बाजवा के शो में कहा था कि वो सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस हैं। वैसे एक्ट्रेस ने इस मामले पर चुप्पी साध ली है। दोनों को दो बार भारत और विदेश में रेस्तरां में लंच डेट करते हुए भी देखा गया है।
वायरल ट्वीट देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Shubman Gill waves after fans chant ‘Sara-Sara’.
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) January 18, 2023
Sara Tendulkar or Sara Ali Khan? 🤔😜🤫#SaraAliKhan #SaraTendulkar #ShubmanGill #INDvsNZ pic.twitter.com/QyHKKvFph2
ताजा अपडेट में शुभमन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रन बनाए। बल्लेबाज ने अपनी पारी में शानदार छक्के लगाए। दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद वह तेजी से रन बनाते रहे। वह 50 ओवर के क्रिकेट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर भी हैं। अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं। लेकिन एक ट्वीट ऐसा है जिसने हमारा ध्यान खींचा।
आए मजेदार रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन ट्वीट्स की सच्चाई तो सबको पता है लेकिन यूजर्स काफी इंटरेस्ट ले रहे है इन मजेदार पोस्ट पर। ये सगाई वाला ट्वीट 150 k से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों को अंदाजा हो गया है पोस्ट लिखने वाले को शायद दोनों सारा में कंफ्यूजन हो गई है। जिसके चलते उसने सचिन की बेटी से शुभमन का रिलेशनशिप बता दिया।