सलमान खान के फार्म हाउस से लड़खड़ाती हुई निकली सहनाज गिल ? वीडियो वायरल

सलमान खान के फार्म हाउस से लड़खड़ाती हुई निकली सहनाज गिल ? वीडियो वायरल

57 साल के सलमान खान को देखकर कोई उनकी असल उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता हैं,अपने फिटनेस को लेकर यह हमेशा चर्चा में रहते हैं.आज भी लड़कियां इन्हे अपना बनाना चाहती हैं ,और उनके हर एक स्टाइल पर जान छिड़कती हैं.

Salman Khan के  फैंस को इनके फिल्म के आने का बेशब्री से इंतजार रहता हैं ,इनकी शादी का भी फैंस उम्मीद लगाए हुए हैं ,हलाकि इनका नाम तो बहोत अभिनेत्रियों से जोड़ा गया हैं,अगर दबंग खान के Personal life की बात करे तो भाई जान की कई प्रेमिकाए रही पिछले दिनों कहा जा रहा था की सलमान खान सहनाज गिल से प्यार करने लगे हैं .Salman Khan

इन दोनों को कई बार पार्टियों में स्पॉर्ट किया गया हैं. साथी ही यह भी चर्चा की थी शहनाज गिल बहुत जल्द सलमान खान के फार्म हाउस जाने वाली है हालांकि वह गई कि नहीं इस बात की पुष्टि विन्ध्य न्यूज़ नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें..  ट्रांसपेरेंट पन्नी पर फूल लगाकर उर्फी जावेद ने बनाया अपना टॉप, फैन ने कहा – ‘ये मेरे बुके वाले फूल हैं’

मिली जानकारी के मुताबिक यह खबर सामने आयी हैं की शहनाज़ गिल जो आजकल सलमान खान को लेकर खूब चर्चा में हैं, मिस्टर खान अपने साथ फ़ार्महाउस पर लेकर जाने की खबरे आ रही थी .जिसकी वजह से इस वक्त हर तरफ यही दोनों छाये हुए हैं.जैसा की हम लोगों ने बिग बॉस के सीजन में देख ही लिया हैं की इन दोनों के बीच कितनी नजदीकियां हैं.Salman Khan

अब तो दोनों के बीच नज़दीकियाँ और बढ़ने लगी है दोनों अक्सर कही न कही  साथ में वक्त बिताते देखे ही जाते हैं,  इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जा रही हैं। सलमान सहनाज की कितनी तारीफ करते हैं,ये तो हम लोगों ने बिग बॉस में ही देख लिया था,उनकी छोटी छोटी बात पर हसना , उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ बुलाना और भी बहुत कुछ……

इसे भी पढ़ें..  कैटरीना कैफ को परेशानी में ,पति विक्की कौशल किसी ओर लड़की की बाहों में

सलमान खान के फ़ार्म हाउस पहुंची सहनाज गिल ,जब बाहर निकली तो बदल गयी चाल क्या हैं खबर के पीछे की सच्चाई

शहनाज गिल वैसे तो इनके करियर की शुरुआत पंजाब की फिल्मो से हुई हैं,लेकिन इन्होने अपनी खास पहचान अपनी मासूमियत और  इनके लाइनों पर बने दमदार रील्स से हुई हैं,ये गाने भी गाती हैं ,जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं.

तो आइये जानते हैं की सहनाज की चाल क्यों बदल गयी, उनके लड़खड़ाने का यह वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मीम्स बन रहे हैं. आइए जानते है आखिर उनके साथ ऐसे क्या हुआ कि वह अचानक लड़खड़ने लगी.

इसे भी पढ़ें..  सैफ पर आया इस अभिनेत्री का दिल, बनने को तैयार है तीसरी पत्नी

लड़खड़ाने काववायरल वीडियो एक्ट्रेस लड़खड़ा की हुई साफ नजर आ रही है दरअसल सहनाज अपने फैंस से मिलकर जैसे ही अपने वैनिटी की तरफ जाने लगी तो सैंडल की हील टूटने के वजह से उनकी चाल बदल जाती है और वह लड़खड़ाते हुए चलने लगी. वैनिटी वैन के गेट के पास पहुंचते ही उन्होंने टूटे हुए सैंडल को झटके से फैंक दिया.Salman Khan

.

जिसे तुरंत ही उनके ने गार्ड उठाया,ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी, रही बात सलमान खान के फार्म हाउस जाने की तो अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है कि वह गई थी या नही। फिलहाल सलमान खान व सहनाज गिल अपनी अपकमिंग फिल्म ईद को लेकर चर्चा में हैं.

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें