Viral Video :- The scandal with Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan ran to kill the paparazzi

Viral Video :-करीना कपूर खान के साथ हुआ कांड पैपराजी को मारने दौड़े सैफ अली खान ‘कैमरा तोड़ दूंगा’ प्लीज ऐसा मत करो

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Khan Paparazzi : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में शुमार है. इस रॉयल कपल की एक झलक देखने लिए हजारों लोग जमा हो जाते हैं. वहीं पापारात्सी भी इस कपल को कैमरे में कैद करने के लिए काफी मसकत दिखाई देते हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सैफ भी एक पापारात्सी फोटोग्राफर पर अपना आपा खो बैठे थे जब उन्हें करीना कपूर खान के साथ स्पॉट किया गया था।

Viral Video :- The scandal with Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan ran to kill the paparazzi

Viral वीडियो सैफ करीना की शादी से पहले का है।. बताया जाता है कि खान और करीना उन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। और अपने रिश्ते को भी सीक्रेट ही रखना चाहते थे. ऐसे में जब वे डिनर खाने के लिए बाहर गए तो शटरबग्स ने उन्हें एक साथ स्पॉट किया और कैमरों में क्लिक भी कर लिया. ये इस पापारात्सी फोटोग्राफर ने डिटेल्स का खुलासा भी किया है और यह आपको चौंका देगा. वीडियो में आप फोटोग्राफर को सैफ और करीना को साथ क्लिक करने की पूरी कहानी बताते हुए देख सकते हैं. वो बताते हैं, “हमें टिप मिली करीना और सैफ बांद्रा के किसी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुँचे थे। वहां होटल के बहार काफी ज्यादा सिक्योरिटी थी.”

इसे भी पढ़ें..  'राक्षसों से भरा है बॉलीवुड', जब कुब्रा सैत से बोले लोग, खोली डाली इंडस्ट्री की पोल
Viral Video :- The scandal with Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan ran to kill the paparazzi

2012 में रचाई थी शादी

सैफ और करीना ने 2012 में शादी की और आज कपल अपनी रॉयल मैरिड लाइफ काफी खुशनुमा अंदाज में एंजॉय कर रहा है. सैफ करीना के दो बेटे हैं तैमूर अली खान और जेह अली खान. ये पूरा ही परिवार इंडस्ट्री की स्टार फैमिली है. सैफ करीना की तरह की उनके दोनों बच्चे भी बेहद लोकप्रिय हैं और दोनों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी हैं

चिल्लाने लगीं करीना कपूर खान

पापारात्सी फोटोग्राफर ने बताया इस दौरान सैफ और करीना अपने रिश्ते की गोपनीयता को बरकरार रखने के लिए एक साथकरने से खुश नहीं थे. उन्होंने बताया, “थोड़ी देर में – अचानक दोनो एक साथ में बाहर आए थे . जैसे ही तस्वीरें क्लिक करनी शुरू की गईं तो करीना कपूर खान चिल्लाले लगीं और बोलीं ‘प्लीज ऐसा मत करो. आप मेरा फोटो मत निकलें.” और सैफ एकदम ज्यादा नर्वस – उसका चेहरा से पसीना देखने वाला था. ऐसा हो गया कि ये क्या हो रहा है.”

सैफ अली खान का जब फूटा गुस्सा

इसे भी पढ़ें..  उर्फी से भी ज्यादा हॉट है उसकी छोटी बहन, ब्रालेस होकर पहना फ्रंट ओपन टॉप; फिर कैमरे के सामने की ऐसी हरकतें

पापारात्सी फोटोग्राफर आगे कहते हैं, “फिर कय्या दोनों अंदर चले गए और वापस होटल के अंदर चले गए। उस समय तक हम लोगों ने बहुत तस्वीरें भी शूट कर ली थीं लेकिन हम लोगों का ऐसा था की और तस्वीरें मिलनी चाहिए क्योंकि बाहर तो आएंगे वो लोग. फिर सैफ एक दम गुस्से में ok बोले ‘अभी मेरा पिक्चर जो शूट किया आपने, अगर तुमने फिर से आगे तस्वीरें क्लिक की तो मैं तुम्हें पीट दूंगा. मैं तुम्हारा कैमरा तोड़ दूंगा.

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें