सलमान ने की ‘धाकड़’ कंगना की प्रशंसा, क्वीन बोलीं- थैंक्यू माय दबंग हीरो, अब नहीं कहूंगी कि अकेली हूं
सलमान खान ने की धाकड़ कंगना रनौत: कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर सलमान खान ने शेयर किया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- थैंक्यू माय दबंग हीरो, जिसका दिल सोने जैसा है, अब मैं यह कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। लीजिए, कंगना रनौत ने शिकायत की थी बॉलीवुड सितारे उनकी तारीफ करने से डरते हैं और झिझकते हैं। अब सलमान खान ने अपनी शिकायत पर सफाई दी है। सलमान खान ने कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ का दूसरा ट्रेलर शेयर करते हुए कंगना रनौत को टैग करते हुए ‘धाकड़’ की टीम को बधाई भी दी है।

सलमान ने शेयर किया ‘धाकड़’ का ट्रेलर
बता दें कि कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धाकड़’ का दूसरा ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया। इस ट्रेलर में कंगना के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं और फैंस पहले से ही कह रहे हैं कि फिल्म की झलक हॉलीवुड फिल्मों से मिलती-जुलती लगती है। जहां फैंस कंगना की इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं इस बार बॉलीवुड के दबंग खान ने भी उनकी फिल्म को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सलमान ने कंगना को शुभकामनाओं टैग कर दिया
कंगना की ‘धाकड़’ का ट्रेलर शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘टीम धाकड़ को बहुत-बहुत बधाई।’ इस पोस्ट में सलमान ने कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल और प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई को टैग किया है। सलमान के इस पोस्ट पर कई लोगों ने खुशी जाहिर की है तो कई लोगों ने हैरानी जताई है। एक ने लिखा है- अरे वाह, सलमान सर ने क्या कर दिया। मेरे दिल को खुश कर दिया। एक ने कहा- आपके इंस्टाग्राम को डिलीट करने का समय आ गया है भाई।
कंगना बोलीं- थैंक्यू माय दबंग हीरो
बता दें कि सलमान खान के इस पोस्ट के बाद कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनका शुक्रिया अदा किया है। कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- ‘थैंक्यू माय दबंग हीरो, जिसका दिल सोने जैसा है। अब मैं यह कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस इंडस्ट्री में अकेली हूं। पूरी धाकड़ टीम की ओर से धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने सलमान के पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
विद्युत जामवाल ने भी कंगना की जमकर तारीफ की
सलमान खान के अलावा विद्युत जामवाल ने भी कंगना के इस ट्रेलर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और एक्ट्रेस की तारीफ की है। एक्टर ने लिखा है- आ गया। एक्शन के स्टैंडर्ड को और भी ऊंचा करना। इसके साथ ही उन्होंने ‘why should men all the fun’ डायलॉग भी शेयर किया है। कंगना ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
बॉलीवुड पर भड़की थीं कंगना
याद करा दें कि कंगना ने हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कानन से बातचीत में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग उनकी तारीफ करने से कतराते हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं एक बॉलीवुड पार्टी (सलमान खान की बहन अर्पिता की ईद पार्टी) में गई थी। पार्टी में हर कोई ट्रेलर के बारे में बात कर रहा था। जब आप ट्रेलर से इतने प्रभावित हैं तो आप सब इतने छिपे क्यों हैं? (सोशल मीडिया पर चुप्पी क्यों है)’ हालांकि अब कंगना ने कहा है कि वह इंडस्ट्री में अकेले रहने की शिकायत कभी नहीं करेंगी।