Samantha House: जिस घर में नागा के साथ शादी करके रहती थीं सामंथा, गुजारी थीं कई रातें, अब तलाक के बाद उस घर में कोई

Samantha House: जिस घर में नागा के साथ शादी करके रहती थीं सामंथा, गुजारी थीं कई रातें, अब तलाक के बाद उस घर में कोई और गुजर रही है राते

Samantha Buys New House: अब एक बार फिर से सामंथा का डेयरिंग फैसला खूब चर्चाओं में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने मोटी रकम में अपने लिए एक नया घर खरीदा है. ये कोई आम घर नहीं बल्कि एक्ट्रेस की लाइफ में कुछ अलग ही महत्व रखता है.

Samantha Buys New House For Whooping Amount: साउथ सुपरस्टार सामंथा अपने बिंदास लाइफस्टाइल और डेयरिंग फैसलों के लिए मशहूर हैं. सामंथा ने जहां नागा चैतन्या के साथ तलाक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था तो वहीं तलाक के बाद जिस तरह से खुद पर और करियर पर फोकस किया उससे एक्ट्रेस की एक अलग ही रिवेंज पर्सनैलिटी सामने आई. अब एक बार फिर से सामंथा का डेयरिंग फैसला खूब चर्चाओं में हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने मोटी रकम में अपने लिए एक नया घर खरीदा है. ये कोई आम घर नहीं बल्कि एक्ट्रेस की लाइफ में कुछ अलग ही महत्व रखता है. 

इसे भी पढ़ें..  Kareena Kapoor ने दो बार ठुकराया था सैफ अली खान की शादी का प्रपोजल,अब जाकर बताई वजह
नागा के साथ इस घर में गुजारी कई रातें 

नागा के साथ इस घर में गुजारी कई रातें 

सामंथा ने वो घर खरीदा है जिसमें वो एक्स हजबैंड नागा चैतन्या के साथ रहती थीं. इस घर में सामंथा और नागा ने एक दूसरे के साथ खूब यादें बनाई और कई शामें साथ में गुजारीं. एक इंटरव्यू में बिल्डिंग के मालिक ने कहा कि सामंथा रुथ प्रभु नाग चैतन्य के साथ जहां रहती थी, वह घर दोनों के अलग होने के बाद बेच दिया गया था लेकिन अब सामंथा ने घर खरीदने वाले से बात करके दोबारा इसे अपने लिए खरीद लिया है, यहां वह अपनी मां के साथ रह रही हैं.’

मालिक को दिया मोटा प्रॉफिट

इसे भी पढ़ें..  ऋतिक की 17 साल छोटी प्रेमिका सबा ने पार की बोल्डनेस की हदें, वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल- कहा कुछ तो शर्म रखो

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सामंता ने इस घर को खरीदने के लिए काफी मोटी रकम खर्च की है. घर खरीदने पर सामंथा ने घर के पुराने मालिक को काफी अच्छा प्रॉफिट दिया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु ने करण जौहर के चैट शो पर खुलासा किया था कि वह कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी लेकिन कम पैसों की वजह से उन्होंने काम करना शुरू किया और वह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाई. अब उन्होंने अपना खुद का घर खरीद लिया है.

साउथ के बॉलीवुड के लिए कसी कमर

इसे भी पढ़ें..  बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं हैं पढ़ाई में जीरो, एक है 5वीं फेल, फिर भी इंडस्ट्री में मशहूर है नाम

सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आने वाली है. इसके अलावा उन्होंने दक्षिण की कई फिल्मों में काम किया है. वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है.

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें