करण के शो में सामंथा ने खोला राज, तलाक के सालो बाद भी नहीं भूल पा रही

करण के शो में सामंथा ने खोला राज, तलाक के सालो बाद भी नहीं भूल पा रही पहले पति को सम्बंध बनाने की रख दी अजीब शर्त

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर के कॉफी विद करण सातवें सीजन मैं तीसरा एपिसोड का टेलीकास्ट हो चुका है। कॉफी विद करण के इस तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामी अभिनेता अक्षय कुमार और दक्षिण भारत की अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु पहुंची थी। दोनों ही कॉफी विद करण में करण के साथ गॉसिप करते नजर आये। हालांकि इस शो के दौरान फैंस को सबसे ज्यादा यह उम्मीद थी

करण के शो में सामंथा ने खोला राज

समांथा रुथ अपने पहले पति नागा चैतन्य के साथ तलाक पर लेकर इस एपिसोड में बात करती हुई नजर आएगी और इस पर यह भी हो सकता है करण जोहर समांथा से कुछ पूछ ले तो समांथा का इस पर क्या रिएक्शन होगा। उसके बारे में पहले से ही फैंस को इंतजार था। लेकिन इस एपिसोड के दौरान सामंथा ने नागा चैतन्य के बारे में खुलकर बातचीत की है। आइये इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि किस तरीके से करण जौहर ने समांथा से नागा चैतन्य को लेकर बात की है।

इसे भी पढ़ें..  शेरा के सहारे रात को छोड़ देते थे सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड को, फिर शेरा करता था उनके साथ ये काम, ये है पूरा सच

सामंथा ने करण जौहर को बीच में ही टोकते हुए रोका और कहा कि पति नहीं एक्स पति

करण के शो में सामंथा ने खोला राज

बातचीत के दौरान ही समांथा ने जो बातें कही उनसे यह बात तो साफ जाहिर हो गई है, कि आज जैसे सिलेबस के बीच में नाराजगी के बाद में भी अच्छे दोस्त बने रहते हैं। वह समांथा की जिंदगी में नहीं है। करण जौहर ने समांथा से तलाक पर बात करते हुए पूछा आप के मामले में मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है, मुझे ऐसा लगता है कि आप पहली शख्स थी जिसने अपने पति को अपनी मर्जी से डिवोर्स दिया है। इस पर सामंथा ने करण जौहर को बीच में ही टोकते हुए रोका और कहा कि पति नहीं एक्स पति। बाद में करण जौहर समांथा के मन में नागा चैतन्य को लेकर फिलिंग्स के बारे में पूछते हैं, कि मुझे लगता है आपके मन में नागा चैतन्य के लिए कोई हार्ड फीलिंग है। इस पर सामंथा रुथ ने जो जवाब दिया है वह सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।

करण के शो में सामंथा ने खोला राज
इसे भी पढ़ें..  बॉलीवुड इंडस्ट्री की इन 5 अभिनेत्रियों ने देश के बड़े बड़े राजनेताओं के साथ बनाए हैं संबंध, इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई तस्वीरें

जब करण जौहर ने समांथा से नागाचैतन्य को लेकर सवाल किया क्या आपके मन में कोई हार्ड फीलिंग है। तो इस पर सामंथा ने बेहद बिंदास तरीके से अपना खुलकर जवाब दिया जो कि काफी ज्यादा चर्चा में है। सामंथा ने हाँ में जवाब देते हुए बताया फिलहाल तो हम दोनों के बीच में बेहद ज्यादा हार्ड फीलिंग है, जिसके बारे में समझाते हुए आगे सामंथा ने बताया कि अगर फिलहाल आप हम दोनों को एक कमरे में बंद कर दें, तो वहां से आपको पूरी नुकुली और तेज धार वाली चीजों को हटाना पड़ेगा या हमसे छुपाना पड़ेगा। समांथा की इस बात से यह तो समझ में आ गया है कि अभी स्थिति ठीक नहीं है। हो सकता है आगे हालात के हिसाब से ही स्थिति कुछ बेहतर हो जाए। लेकिन फिलहाल तो स्थिति ठीक नहीं है, भविष्य में शायद कुछ हो जाए और कुछ बदल जाए।

इसे भी पढ़ें..  बीच पर टू पीस पहन कर दंग रह गईं ईशा गुप्ता, 36 साल की उम्र में भी नहीं रुक रही बोल्डनेस
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें