Sanjay Dutt was running extra marital affair even after being married, was in relationship with Madhuri Dixit

संजय दत्त शादीशुदा होकर भी चला रहे थे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, माधुरी दीक्षित के साथ थे रिलेशनशिप में

संजय दत्त फ़िल्म जगत का वो नाम जिसके ऊपर AK47, ड्रग्स, अफेयर, और मारपीट जैसे कई आरोप लगे थे। इनकी कॉन्ट्रोवर्शियल ज़िंदगी किसी स्टोरी से कम नही है इसलिए तो इनके ऊपर बायोपिक भी बन चुकी है जिसका नाम है ‘संजू’ जिसमे रणबीर कपूर बतौर संजय दत्त का किरदार निभाए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि संजय दत्त का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर माधुरी दीक्षित के साथ था।

क्यों चौंक गए ना…. यह सच्च है कि माधुरी दीक्षित के साथ अफ़ेयर में थे संजय दत्त। इस बात को खुद संजय दत्त ने कई बार चैट शो में खुलकर कही है उन्होनें अपने और माधुरी के रिलेशनशिप को जगजाहिर किया था। वही दूसरी तरफ माधुरी दीक्षित ने इसपर कभी भी कोई भी टिप्पणी नही दी।

इसे भी पढ़ें..  अक्षय कुमार के सामने जब रेखा ने पूरे कपड़े उतार कर दी गन्दी हरकत सीन Akshay को मनाने के लिए करती थी ऐसी हरकते

कब शुरू यह प्यार भरा रिश्ता?

दोनों एक्टर्स 80 के दशक के एवरग्रीन फिल्मस्टार है। जहां एक तरफ रॉकी फ़िल्म से संजू बाबा ने अपना सिक्का जमाया तो वही तेज़ाब, दिल, बेटा जैसी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी थी। पर यह इश्क़ तब शुरू हुआ जब दोनों बे एक साथ साजन मूवी की जिसमे उनके साथ सलमान खान भी थे। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट हुई तो इनकी जोड़ी भी लोगो को खूब पसंद आई।

दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती गयी और दोनों अक्सर शूटिंग के बाद एक साथ टाइम स्पेंड करने लगे। परंतु यह भी एक दिलचस्प बात है कि संजू बाबा की शादी उसवक्त ऋचा शर्मा से हो चुकी थी और उनकी एक बेटी भी थी। लेकिन इन सबको ताख पे रखते हुए संजय दत्त ने माधुरी दीक्षित से बेइंतहा मोहब्बत की। दोनों शादी भी करना चाहते थे पर माधुरी के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नही था। इस प्यार को परवान मिल ही रहा था कि संजय दत्त को 16 महीने की जेल हो गयी ड्रग्स व AK 47 के केस में।

इसे भी पढ़ें..  संजय दत्त ने बना लिए थे बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या के साथ संबंध, रातों रात उठाना पड़ा यह बड़ा कदम

इतना कुछ होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से मिलने के लिए साफ इंकार कर दिया और फिर आज तक दोनों कभी नही मिले। यह इश्क ने वो आग लगाई बॉलीवुड में की इसमें दोनों की दोस्ती और प्यार दोनो जलकर राख हो गए। संजय दत्त की मोहब्बत का आलम यह था कि वो अपनी बीवी को छोड़ने तक को तैयार थे पर शायद किस्मत में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की बिछड़ना ही लिखा था।

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें