Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने अपने किलर मूव्स से फैंस के दिलों पे करती है राज…..
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी उत्तर भारत के युवाओं ही नहीं, बल्कि अधेड़ और उम्रदराज व्यक्तियों के दिलों की भी धड़कन हैं। उनका डांस देखने के भारी मात्रा में भीड़ जुटती है, जिसे नियंत्रण करने कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है और कई बार भीड़ के उपद्रव के चलते सपना चौधरी का परफॉर्मेंस बंद करवाना पड़ता है, जिससे आयोजकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

सपना चौधरी एक ऐसी डांसर हैं, जिनका पुराना से लेकर नया वीडियो, लोगों को सब अच्छा लगता है और उन्हें बस सपना चौधरी की लचकती कमरिया देखनी होती है। इन दिनों सपना चौधरी का ऐसा ही एक पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है और लोग एक बार फिर सपना चौधरी को देखते ही दिल हार बैठे हैं। इस गाने ‘रोटियां के टोटे‘ पर सपना चौधरी के स्टेज तोड़ डांस देखने के लिए सामने हजारों की भीड़ जुटी है और सपना चौधरी के ठुमकों में लोग पूरी तरह खो चुके हैं और उन्हें अपने किसी भी काम काज की सुध नहीं है।
अभिनेत्री के ऊप्स मोमेंट्स …
ये गाना आपको यूट्यूब चैनल ‘सपना एंटरटेनमेंट’ पर मिल जाएगा, जिसमें सपना चौधरी ने कढ़ाई किया हुआ पिंक कलर का सूट पहना है और अपने डांस स्टेप्स से लोगों को दीवाना बना रही हैं। सपना चौधरी के इस परफॉर्मेंस को कब तक 77 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
सपना चौधरी का हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :-
आपको बता दें कि सपना चौधरी ने बेहद छोटी सी उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था, कारण था- उनके माता पिता का तलाक होना और घर की बड़ी होने के कारण घर खर्च चलाने की जिम्मेदारी उन पर भी थी। सपना चौधरी के पिता यूपी से, जबकि मां हरियाणा से हैं। सपना चौधरी ना भी खुद को हरियाणवी ही कहती हैं और अपनी मां के साथ रहती हैं।