सावन 2022 कांवड़ यात्रा : रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए शुरू की पैसेंजर ट्रेन, अब सुल्तानगंज में पानी भरकर सीधे देवघर जा सकेंगे श्रद्धालु
सावन 2022 कांवर यात्रा: देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु इस साल प्रसिद्ध श्रावणी मेले में पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. जानकारी के अनुसार अब सुल्तानगंज में पानी भरकर श्रद्धालु ट्रेन से सीधे झारखंड के देवघर बाबा भोलेनाथ के दर्शन को जा सकेंगे. रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुल्तानगंज से देवघर के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू की है.

भागलपुर: सावन 2022 कांवर यात्रा: देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु इस साल प्रसिद्ध श्रावणी मेले में पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं. जानकारी के मुताबिक अब सुल्तानगंज में पानी भरकर श्रद्धालु ट्रेन से सीधे झारखंड के देवघर जा सकेंगे. रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुल्तानगंज से देवघर के लिए पैसेंजर ट्रेन शुरू की है.
रेलवे ने मिथिलांचल के श्रद्धालुओं के लिए शुरू की दो एक्सप्रेस ट्रेनें
कंवर सेवा समिति भागलपुर के मुताबिक रेलवे ने मिथिलांचल के श्रद्धालुओं के लिए दो एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा दी है. कांवरिये जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस और भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस से आ सकेंगे। इन ट्रेनों में सवार होकर श्रद्धालु मधुबनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों से सीधे सुल्तानगंज पहुंच सकेंगे और उन्हें ट्रेन बदलनी नहीं पड़ेगी.
श्रद्धालुओं के लिए बनाये जायेगे हेल्प डेस्क सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर
कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को प्रशासन की ओर से कई सुविधाएं मिलेंगी. सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कांवड़ियों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। करीब पांच हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी। अतिरिक्त शौचालय बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज के साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था होगी.
नेपाल से आने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा मुहैया कराएगा प्रशासन
प्रशासन के मुताबिक नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी. नेपाल से जयनगर आने के बाद वे सीधे सुल्तानगंज से देवघर जा सकेंगे। यात्रा की पूरी कड़ी में कोरोना के नियमों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.