Sara Ali Khan को देख लोग बोले ‘क्या खूब लगती हो ! सफेद सूट, गुलाबी दुपट्टा, हाथो में चूड़ियां और कानों में झुमके…इंडियन लुक में
Sara Ali Khan Indian Look: सारा अली खान जितनी मॉर्डन हैं उतनी ही भारतीय भी हैं. जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही ट्रेडिशनल भी. गुरुवार को ये हसीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो उनके अंदाज ने हर किसी का दिल फिर से चुरा लिया. सफेद सूट पर गुलाबी दुपट्टा, मैचिंग जूती, हाथों में चूड़ियां और कानों में झूमके पहने हुए सारा ऊपर से नीचे तक देसी अंदाज में दिखीं तो देखने वाले उन्हें एक टक बस देखते ही रह गए. सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मासूमियत तो वैसे ही लोगों को अपना दीवाना बना चुकी है लेकिन हसीना का अंदाज इस बार दिल में जा बसा.

चूड़ीदार सूट की दीवानी हैं सारा अली खान
सारा अली खान को सूट सलवार पहनना काफी पसंद है. यूं तो वो साड़ी भी पहनती हैं लेकिन इंडियन लुक में वो ज्यादातर सूट कैरी किए हुए ही नजर आती हैं. आज भी सारा एयरपोर्ट पर ऐसे ही अंदाज में दिखी जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सारा पहले भी कई बार इंडियन लुक में स्पॉट होती रही हैं. आज के दौर में सारा ही हैं जो इंडियन लुक को सबसे ज्यादा और सबसे खूबसूरती से कैरी करती हैं. ज्यादातर सेलेब्स वेस्टर्न स्टाइल में ही नजर आते हैं.
ये हैं आने वाली फिल्में
साल 2018 में सारा अली खाने ने केदारनाथ से डेब्यू किया इसके बाद वो चार और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं जिसमें से अतरंगी से सबसे ज्यादा पसंद की गई. इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए सारा ने खूब तारीफ बटोरी थी. इस फिल्म में उनके साथ साउथ स्टार धनुष और अक्षय कुमार थे. वहीं अब सारा कई और फिल्मों में नजर आने वाली हैं. विक्की कौशल के साथ वो नजर आने वाली हैं जिसका निर्देशन किया है लक्ष्मण उतेकर ने. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं इसके अलावा वो विक्रांत मैसी के साथ गैसलाइट में भी दिखेंगी.