Saif को छोड़ Arjun Kapoor के साथ घर बसाना चाहती है Kareena Kapoor, कहा सैफ की हरकतों से हो चुकी हूँ परेशान
बॉलीवुड में मच गई हलचल ऐसा लगता है कि करीना कपूर खान अपने ऑनस्क्रीन पति अर्जुन कपूर के साथ पूरी तरह से खुश हैं। जब से उन्होंने फिल्म का प्रमोशन शुरू किया है तब से बेबो अपनी की एंड का को-स्टार को लेकर काफी परेशान हैं। Kareena Kapoor जब वी मेट एक्ट्रेस का ये बयान उनके पति सैफ अली खान को नाराज कर सकता है.

Kareena Kapoor Khan बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. करीना का नाम टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है. करीना कपूर खान तब मीडिया में छा गई जब उन्होंने अपने से कई साल बड़े एक्टर Saif Ali Khan से शादी रचा ली. Saif और Kareena के 2 बच्चे है. 2 बच्चो की माँ होने के बावजूद एक्ट्रेस करीना आज भी बेहद फिट एक्ट्रेस मानी जाती है.

Kareena Kapoor हालाँकि एके के इस मधुर इशारे ने सचमुच Kareena Kapoor खान का दिल पिघला दिया और उन्होंने कहा, “अर्जुन द्वारा किए गए काम को देखने के बाद, मैं सैफ को छोड अर्जुन से शादी कर लुंगी। (मैं सैफ को छोड़ कर अर्जुन से शादी करूंगी”।

बता दे की कुछ साल पहले एक्टर Arjun Kapoor और Kareena Kapoor ने एक साथ फिल्म में काम किया था. फिल्म में दोनों सितारों को पति-पत्नी के रूप में दिखाया गया था. इस दौरान एक इंटरव्यू भी हुआ जिसमे एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन पति से रियल लाइफ हसबैंड Saif Ali Khan की तुलना कर दी.