shikhar dhavan ko laat - ghoonso se huee jamakar pitaee

शिखर धवन को लात – घूंसो से हुई जमकर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, आखिर क्या हैं पूरा मामला

New Delhi : भारत के दिग्गज स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले प्लेयर हैं. प्लेऑफ से पहले ही आईपीएल (IPL) से बाहर होने के बाद धवन ने अपने खुद के घर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेरहमी लात घूसों से पिटाई हो रही है. वीडियो शेयर करते ही कामेंट्स की लाइन आखिर तो लग गई चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है इस वीडियो की पूरी जानकारी?

Video of Shikhar Dhawan being beaten up with kicks and punches went viral,

दरअसल इस में वीडियों में उनकी लात घूसों से पिटाई करते हुए आखिर शख्स कोई और नहीं उनके खुद पिताजी हैं. वे मजाकिया अंदाज में एक्टिंग करते हैं उनके प्लेऑफ से पहले बाहर हो जाने के लिए चलते लात घुसे की पिटाई करने की एक्टिंग कर रहे हैं. उनकी एक्टिंग देखकर स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर कॉमेंट लिखा कि ”बापू तो तेरे से भी ऊपर का एक्टर निकले”, वाह क्या बात है. Commentator गौरव कपूर ने भी कुछ लिखा ही डाला “हा हा हा” फुल पर्फोर्मर फैमली”‘

दरअसल शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस सीजन में पंजाब किंग के लिए IPL में खेल रहे थे. हलाकि पंजाब की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन शिखर धवन ने पंजाब के लिए काफी अच्छा क्रिकेट खेला. उन्होंने कुल 14 मैचों में 38 की औसत रेट से 460 रन बनाए. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से चौथे नंबर पर हैं.

इसे भी पढ़ें..  बड़ी खबर : युजवेंद्र चहल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, धनश्री से लेकर धोनी और रोहित के साथ प्राइवेट चैट हुई LEAK

शिखर धवन ने इस वीडियो में कैप्शन लिखा था कि मेरे पिताजी के लिए नॉक Out में क्वालिफाइ नहीं होने का ये मतलब है और हंसने की इमोजी का इस्तेमाल किया है. इस season में पंजाब की टीम छठे नंबर पर रही.

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें