Sri Durga Balika High School and Middle School

लखीसराय शहर के केआरके हाई स्कूल के विज्ञान भवन में श्री दुर्गा बालिका हाई स्कूल और मिडिल स्कूल नया बाजार

लखीसराय शहर के केआरके हाई स्कूल के विज्ञान भवन में श्री दुर्गा बालिका हाई स्कूल और मिडिल स्कूल नया बाजार पिछले दो वर्षों से अस्थाई रूप से संचालित हो रहे हैं. स्कूल का भवन अपने आप में जर्जर है।

लखीसराय/बिहार : लखीसराय शहर के केआरके हाई स्कूल के विज्ञान भवन में श्री दुर्गा बालिका हाई स्कूल और मिडिल स्कूल नया बाजार का संचालन पिछले दो वर्षों से अस्थाई रूप से किया जा रहा है. स्कूल का भवन अपने आप में जर्जर है। नया भवन कब बनेगा, इसका कारण भविष्य में शिक्षा विभाग व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता है। एक छोटे से भवन में अस्थायी रूप से संचालित होने वाले दोनों स्कूलों के नामांकित छात्रों के बैठने की जगह तक नहीं है। दोनों स्कूल सिर्फ दो कमरों में चल रहे हैं। बरामदे को बांटकर दोनों स्कूलों की कक्षाएं आधी-अधूरी चलाई जाती हैं। इस वजह से नामांकित अधिकांश बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं।

सीढ़ियों पर बैठकर पढ़ने को मजबूर बच्चे

उपरोक्त दोनों विद्यालय अपनी स्थापना के समय से ही नए बाजार में चल रहे थे। वर्ष 2020 में भवन निर्माण विभाग ने विद्यालय भवन को जीर्ण-शीर्ण एवं अनुपयोगी बताते हुए उसका परित्याग कर दिया। तब से दोनों स्कूल किसी तरह केआरके हाई स्कूल के विज्ञान भवन में संचालित हो रहे हैं। एक बड़े हॉल को अलमारी से घेर कर दो भागों में बांटकर दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य कक्ष व शिक्षक कक्ष जुगाड़ प्रणाली पर चल रहे हैं। दोनों स्कूलों के छात्र जमीन से सीढ़ी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं कई छात्राओं ने बताया कि जगह की कमी के चलते छात्र घर वापस जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें..  जाह्नवी कपूर के शर्ट्स के बटन रह गए खुले, अंदर का दिख गया सबकुछ…हो गयी Oops Moment की शिकार

कुल 12 शिक्षक कार्यरत

1945 में मध्य विद्यालय नया बाजार स्थापित किया गया था। वर्ष 1954 में मध्य विद्यालय का दर्जा मिला। वर्तमान में इस स्कूल में कक्षा एक से आठ तक कुल 729 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन स्कूल में नामांकित बच्चों को समायोजित करने के लिए जगह नहीं है। कक्षा 7 और 8 के छात्र एक कमरे में बैठते हैं। कक्षा 1 से 6 तक के बच्चों को किसी तरह एक छोटे से बरामदे पर बिठाया जाता है। यहां प्रधानाध्यापक समेत कुल 12 शिक्षक कार्यरत हैं। यही हाल हाईस्कूल का है।

मध्याह्न भोजन की भी समस्या से भी परेशां

मध्य विद्यालय नया बाजार के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि जगह की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल आने वाले बच्चों को मिड-डे मील मिलना मुश्किल हो रहा है। स्कूल का पुराना भवन दो साल से बेकार पड़ा है। नए भवन को गिराकर निर्माण कराने वाले जिम्मेदार लोगों की चुप्पी नहीं टूट रही है।

इसे भी पढ़ें..  बिना दवा के पशुओं का हो रहा इलाज पशु अस्पताल बीमार,

लड़कियों के लिए थोड़ी जगह नहीं

शहर का सबसे पुराना श्री दुर्गा बालिका हाई स्कूल किसी तरह विज्ञान भवन के एक कमरे में चल रहा है। ज्यादातर लड़कियां जगह की कमी के कारण पढ़ने नहीं आती हैं। वर्तमान में कक्षा 10वीं में 641 छात्राएं नामांकित हैं। नौवीं कक्षा में नामांकन चल रहा है, लेकिन अब तक 400 से अधिक छात्राओं का नामांकन हो चुका है। एक हजार से अधिक छात्राएं नामांकित हैं। जबकि स्कूल में 100 छात्राओं के बैठने की भी व्यवस्था नहीं है। एक कमरे को स्मार्ट क्लास के रूप में चुना गया था, लेकिन उस कमरे में बिहार बोर्ड इंटर की मूल्यांकित कॉपी रखी हुई है। स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत नौ शिक्षक हैं।

इसे भी पढ़ें..  गांव पहुंची अधिकारियों की टीम, जानिए योजनाओं का हाल

विद्यालय की दयनीय स्थिति

दुर्गा बालिका हाई स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा कि हमारा काम सिर्फ नामांकन का रह गया है. बच्चे कैसे पढ़ेंगे, उनके बैठने की क्या व्यवस्था है, बच्चों के मां-बाप आएंगे तो कहां खड़े होंगे हम इसकी व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। स्कूल का अपना पुराना भवन वर्षों से बेकार पड़ा है। इसे तोड़कर नया नहीं बनाया गया है। किसी तरह एक कमरे में स्कूल चल रहा है। इस वजह से जगह की कमी के कारण लड़कियां नहीं आती हैं।

राशि आवंटन की मांग

जिला शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि केआरके हाई स्कूल के विज्ञान भवन में संचालित मध्य विद्यालय नया बाजार और श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय के निर्माण के लिए विभाग से राशि आवंटन की मांग की जाएगी. इसके लिए डीपीओ सेकेंडरी आवेदन दिया जाएगा।

वहीं इस मामले में जिले के डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल भवन निर्माण के लिए अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है.

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें