The businessman wanted to get such work done by the actress for 25 lakh rupees, said - I will give money every month only to become my wife

25 लाख रुपए में एक्ट्रेस से ऐसा काम कराना चाहता था बिजनेसमैन, बोला- हर महीने पैसे दूंगा सिर्फ मेरी पत्नी बन

Neetu Chandra Salaried Wife: एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने बिजनेसमैन से मिले सैलरीड वाइफ बनने के ऑफर से बारे में बताया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना के बारे में भी बताया है.

Neetu Chandra Offerend To Be Salaried Wife: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा हाल  ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि पैसो के बदले उन्हें एक बिजनेसमैन ने कैसा अजीब ऑफिर दिया था. ‘गरम मसाला’, ‘सिंघम 3’ और ‘ट्रेफिक सिग्नल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने एक इंटरव्यू में किए अपने इस खुलासे से हर किसी को हैरान कर दिया है. नीतब चंद्रा ने बताया कि बिजनैसमैन ने उन्हें पैसों के बदले उनकी सैलरीड वाइफ बनने की बात कही थी.

इसे भी पढ़ें..  आदिल भी नही रख पा रहे राखी सावंत को खुश, ड्रामा क्वीन अब 16 साल जवान बाके की तलाश में
25 लाख रुपए में सैलरीज वाइफ बनने का ऑफर 

25 लाख रुपए में सैलरीज वाइफ बनने का ऑफर 

अभिनेत्री ने कहा, “एक बड़े बिजनेसमैन ने मुझे ऑफर दिया कि मैं 25 लाख रुपए की सैलरी पर उनकी बीवी बन जाऊं. मुझे समझ नहीं आता 13 नेशनल अवॉर्ड विनर्स के साथ फिल्में करने के बावजूद मुझे न काम मिल रहा है और ना ही पैसे.” 

नहीं मिल रहा है कोई काम

नीतू चंद्रा ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा, “मेरी कहानी को आप ‘एक सफल अभिनेत्री की असफल कहानी है’ कह सकते हैं. सोचिए मैंने 13 अवॉर्ड विनिंग अभिनेताओं के साथ काम किया. बड़ी-बड़ी फिल्में कीं. लेकिन आज मेरे पास कोई काम नहीं है. मुझे चिंता हो गई थी, इतना काम करने के बाद भी मुझे इस इंटस्ट्री में अनवॉन्टेड फील हो रहा है.”

इसे भी पढ़ें..  पिछले ढाई महीने से इंस्टाग्राम से नदारद हैं सोशल मीडिया स्टार Dhanashree Verma! आखिरी पोस्ट में करती दिखी थीं ये काम

कास्टिंग काउस का शिकार 

नीतू आगे कहती हैं, ‘मैं कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हूं. जी हां, एक कास्टिंग डायरेक्टर था, नाम नहीं बताऊंगी, वह काफी फेमस है. उन्होंने ऑडिशन लेने के एक घंटे बाद ही बोल दिया, ‘सॉरी नीतू, ये नहीं हो पाएगा.’ मतलब आप मेरा ऑडिशन मुझे रिजेक्ट करने के लिए ले रहे हो ताकि मेरा कॉन्फिडेंस तोड़ सको.’ 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि नीतू चंद्रा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत 2005 में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘गरम मसाला’ से की थी. इसके अलावा उन्होंने ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ’13बी’, ‘ओए लकी! लकी ओए!’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. बता दें कि नीतू चंद्रा का खुदका प्रोडक्शन हाउस, ‘चंपारण टॉकीज’ भी है, जिसके तहत उन्होंने ‘देसवा’ और ‘मिथिला मखान’ जैसी दो फिल्में भी बनाई हैं. गौरतलब है कि नीतू चंद्रा को उनकी दो फिल्मों के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है. अभिनेत्री ने हाल ही में फिल्म ‘नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट’ से हॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इसे भी पढ़ें..  सैफ की बेगम करीना भरी पार्टी में हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार, साड़ी पहन कर इठलाना पड़ा महंगा
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें