Nalanda, Bihar: The incident happened in the government school of Nalanda, a few days ago, Sonu had complained about the poor system

नालंदा, बिहार: नालंदा के सरकारी स्कूल में घटी घटना, कुछ दिन पहले सोनू ने की थी खराब व्यवस्था की शिकायत

नालंदा: बिहार का नालंदा पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है. 14 मई को कल्याण बीघा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने नीमकौल गांव के सोनू कुमार (सोनू वायरल बॉय) ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर कहा था कि सरकारी स्कूल में न तो अच्छी सुविधाएं हैं और न ही पढ़ाई. स्कूलों की हालत खस्ता है। सोनू की शिकायत को लेकर खबर थी कि मंगलवार को नालंदा के ही एक सरकारी स्कूल में घटना हो गई.

मामला बिहारशरीफ मुख्यालय के बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल का है. न तो बैठने के लिए अच्छी बेंच हैं और न ही उचित ब्लैकबोर्ड। इन सबके बीच मंगलवार को इसी स्कूल के एक छात्र का हाथ टूट गया। प्रार्थना के बाद जैसे ही वह क्लास में आया और बेंच पर बैठ गया, बेंच टूट गई। उसे अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसका हाथ टूटा हुआ है। इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसे भी पढ़ें..  लखीसराय शहर के सार्वजनिक प्रसाधनों को बनाया जाएगा उपयोग के लायक, आमलोगों को मिलेगा लाभ

बेहतर इलाज के लिए रेफर करना पड़ा

आठवीं कक्षा के छात्र शुभम को बाद में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से विम्स रेफर कर दिया गया। शुभम ने कहा कि प्रार्थना के बाद जैसे ही वह अपनी कक्षा में पढ़ने गया, उसके बैठते ही बेंच टूट गई. इसके बाद परिजनों को जानकारी दी।

इस स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा खुशबू कुमारी ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई तो ठीक है लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं है. बेंच टूट गई है। बारिश होने पर कक्षा में पानी गिर जाता है। इस स्कूल में करीब 500 लड़के-लड़कियां हैं। स्कूल के शिक्षक शैलेंद्र कुमार ने भी कहा कि यहां शिक्षा की व्यवस्था अच्छी है। कक्षा में टूटी हुई बेंचें हैं, फिर भी छात्र पढ़ते हैं। बारिश होने पर छत से पानी गिरता है।

इसे भी पढ़ें..  चौटाला की रैली से लौटे तेजस्वी यादव बोले- बिहार से बीजेपी को एक भी सीट मिल जाए तो बहुत है
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें