दीपिका पादुकोण पर चिल्लाया शख्स, गुस्साई एक्ट्रेस ने दिया करार जवाब कहा– तमीज से पेश आओ, अब मैं..
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग, फैशन सेंस और खूबसूरती से सबको दीवाना बनाती रहती हैं। दीपिका पादुकोण सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं। कांस जैसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दीपिका पादुकोण के जलवे देखे जाते हैं। वैसे भी ये हसीना जहां जाती हैं सबका ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं।

पिछल दिनों एक्ट्रेस के एक इंडियन लुक ने सबको हैरान कर दिया है। ज्यादातर मौकों पर वेस्टर्न ड्रेस में दिखने वाली दीपिका पादुकोण पिछले दिनों कैलिफोर्निया के सैन जोस के कोंकणी सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची थीं। इस दौरान दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान फैंस ने दीपिका पादुकोण से कुछ ऐसा कह दिया कि एक्ट्रेस को ये बताना पड़ा कि उनकी शादी हो चुकी है।
The crowd sang happy birthday to Ranveer at the event. 🎂
— sera 🥑 (@ssuldier) July 3, 2022
Deepika was singing along. His smile and gratitude ♥️🥺#RanveerSingh #DeepikaPadukone pic.twitter.com/GGzhrPUoOb
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मंच पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण होस्ट के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरान पीछे से एक शख्स दीपिका पादुकोण को देखकर चिल्लाने लगता है। फैंस ने चिल्ला कर कहा- वी लव यू दीपिका पादुकोण (हम आपसे प्यार करते हैं रणवीर सिंह)। फैन के इस कमेंट पर रणवीर सिंह कहती हैं अब ये सब बातें बेकार हैं मेरी शादी हो चुकी है।
I just can’t 😂😂😭😭❤️❤️#DeepikaPadukone pic.twitter.com/3EUuGULIop
— elitestanning (@elitestanning) July 3, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इंटरनेशनल मंच पर दीपिका पादुकोण ग्रीन कलर के फ्लोरल आउटफिट में पहुंची थीं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए दीपिका पादुकोण ने लॉन्ग ईयरिंग्स के साथ लाइट बेस मेकअप ट्राई किया था। वहीं, रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने पीले कलर का कुर्ता पहना हुआ था। एक मंच पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को देखकर फैंस कंट्रोल नहीं कर पाए और अपने दिल की बात कह डाली।