एक वक्त ऐसा भी था जब पूजा भट्ट को नफरत होती थी अपने माँ बाप का नाम भी सुनने से
पूजा भट्ट का नाम कौन नही जानता 90 के दशकों में अपने अभिनय से लोहा मनवाने वाली पूजा ने कई हिट फिल्में दी जैसे कि सड़क, दिल है कि मानता नही, चाहत, और ऐसी कई मूवीज है जिसमे इन्होंने अभिनय किया। पर एक वक्त ऐसा भी आया था जब कोई इनके सामने इनके माता पिता का नाम लेता था तो इनको चिढ़ लगती थीं। क्योंकि यह महेश भट्ट का नाम सुनना तक पसंद नही करती थी।

पूजा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि जब वो छोटी थी तो उनके जीवन मे एक वक्त ऐसा आया जब वो अपने माँ बाप का नाम तक सुनना पसंद नही करती थी। उनकी माँ किरण भट्ट को छोड़कर महेश भट्ट ने दूसरी शादी कर ली थी सोनी से। यह बात उनको बहुत आहत की और जब भी कोई उनके सामने उनकी दूसरी माँ सोनी का नाम लेता था तो उनको बहुत गुस्सा आता था।

मुझे सौतेली माँ के नाम व उनसे बात करने से भी नफरत थी पर जब मैं धीरे-धीरे बड़ी हुई तब मुझे यह एहसास हुआ कि मैं गलत थी। क्योंकि पापा ने हमेशा हम सब को बराबर प्यार दिया। उन्होंने कभी भी आलिया और मुझमे कोई फर्क नही समझा। यह सच्च है कि जिंदगी में उतार चढ़ाव आते है परंतु पापा और फैमिली ने हमेशा एकदूसरे का साथ दिया और शायद यही कारण है कि अब सब सही है।