‘ये जूते 48 हजार के हैं, लेकिन लगता है कचरे के ढेर से लाई कंपनी’

Balenciaga के ये शूज़ जल्द ही कई देशों के स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। हालांकि यूजर्स ने इन जूतों को लेकर कंपनी पर निशाना साधा है।

लग्जरी ब्रांड और फैशन कंपनी Balenciaga ने ऐसा जूता बनाया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने ‘पेरिस स्नीकर’ कलेक्शन जारी किया है। दरअसल, ‘पेरिस स्नीकर’ कलेक्शन में जिन जूतों को शामिल किया गया है, वे काफी फटे-फटे दिखते हैं.

वहीं, कंपनी ने लिमिटेड एडिशन कलेक्शन में 100 जोड़ी घिसे-पिटे, फटे दिखने वाले जूतों को जारी किया है। इन जूतों की कीमत ₹48,279 (US$625) है। कुछ लोगों ने लिखा है कि एक बार जूतों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसे किसी कूड़े के ढेर से हटा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें..  गंदे सीन की शूटिंग करते वक्त इन बॉलीवुड हिरोईनों की हालत हुई ख़राब, एक हीरोईन तो काफ़ी होट है

कंपनी ने ये जूते क्यों बनाए?

Balenciaga ने जूते बनाने के पीछे का मकसद बताया है। कंपनी के मुताबिक, इन जूतों में एक क्लासिक डिजाइन है, जो मध्ययुगीन एथलेटिसवाद को दर्शाता है। ये जूते काले, सफेद और लाल रंग में उपलब्ध हैं। इनके तलवे और सामने के हिस्से पर सफेद रबर होता है। इन जूतों को देखकर ऐसा भी लगता है कि इन जूतों को पहले किसी ने पहना है।

इंटरनेट पर जूता ट्रोल

इन जूतों के ऑनलाइन बिक्री के लिए जारी होते ही सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स के होश उड़ गए। कई यूजर्स ने कहा कि Balenciaga ने इन नए जूतों को जारी कर लोगों को ट्रोल किया है।
वहीं कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया है कि ये बेघर लोगों के जूतों से भी बदतर हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि Balenciaga ने जूतों को लेकर आग में फेंक दिया है. फिलहाल कंपनी के ये जूते यूरोपीय बाजारों में मौजूद हैं। ये जूते जहां 16 मई से मिडिल ईस्ट और यूएस स्टोर्स में उपलब्ध होंगे, वहीं जापान में ये 23 मई को उपलब्ध होंगे। दुनिया भर के लोग इसे ऑनलाइन इंटरनेशनल स्टोर से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें..  आश्रम 3 ट्रेलर: बॉबी देओल के बाबा निराला का दावा है कि वह भगवान हैं, एक नया चरित्र बनाता है रहस्य। रिलीज की तारीख देखें
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें