इस एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, मां की दोस्त संग बनाए शारिरिक संबंध, बोले- खुशियां बांटने से बढ़ती हैं…
Physical Relationship: सेलेब्स अपने जीवन से जुड़े बड़े बड़े खुलासे किया करते हैं। कई बार वह कुछ ऐसी बातें बताते हैं , जिस पर फैंस यकीन भी नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही एक खुलासा एक्टर शिवम शर्मा (Shivam Sharma) ने कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप में किया था। असल में, कंगना के शो में एलिमिनेशन से बचने के लिए सभी कंटेस्टेंट अपनी अपनी लाइफ के डार्क सीक्रेट बताते थे। ऐसे में शिवम शर्मा ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया था।

शिवम शर्मा ने कहा था कि एक बार उन्होंने अपनी मां की दोस्त के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे। शिवम ने बताया था कि उनकी मां की दोस्त तलाकशुदा थी और ऐसे में उन्होंने उनकी सेक्सुअल लाइफ में मदद की थी। संबंध बनाने में दोनों की आपस ही सहमति थी।

उन्होंने यह भी कहा कि वह महिला उनके घर के पास ही रहती थी और उनको बहुत पसंद करती थी। मैं उस महिला को भाभी बोलते थे कि मैंने कहा कि यह कोई गंदा काम नहीं था। वो तलाकशुदा थी और मैं उनकी मदद करना चाहता था मैं वाइट सॉस पास्ता बढ़िया बनाता हूं। पास्ता बनाकर उनके पास ले जाता था और वहां अच्छा समय भी गुजरता था। यह बहुत पुरानी बात है करीब 8 साल पुरानी जब मैं कॉलेज में था।

यही नहीं शिवम ने इसके आगे कहा कि प्यार दो और प्यार लो। क्योंकि जिंदगी दुखों से भरी हुई है और हमें खुशियां बांटने चाहिए। वहीं शिवम के इस सीक्रेट को सुनकर सभी लोग हैरान हो गए थे जबकि बबीता फोगाट उनके सीक्रेट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बोली थी कि शिवम को उस समय उम्र का तो लिहाज कर लेना चाहिए था।