कटरीना आलिया के बाद बॉलीवुड की यह हसीना भी बनने वाली है दुल्हन, मोहब्बत के शहर में खिलाड़ी संग लेंगी सात फेरे
दोस्तो बॉलीबुड में आजकल शादियों का सीजन चल रहा हैं। हर सेलेब्रेटी कपल अब सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में या तो बंध गया हैं या तो अब बंधने वाला हैं। हालहिं में रणबीर आलिया, और बिक्की कौशल-कटरीना कैफ ने भी शादियां रचा ही ली हैं तो इस तरह से बॉलीबुड में शादियों का एक ट्रेंड शुरू हो गया हैं इसी ट्रेंड के बीच मशहूर डायरेक्टर लव रंजन ने भी अपनी गर्लफ्रैंड से आगरा में शादी रचा ही ली हैं। वही दूसरी तरफ सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी भी इसी साल क्रिकेटर के एल राहुल से विवाह करके सेटल हो सकती हैं।

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह कर रहे हैं शादी: बॉलीबुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम पायल रोहतगी जो बड़ी बेबाकी से अपनी बातों को मीडिया के सामने रखती हैं। और पॉलिटिक्स के मुद्दे पर भी अपनी राय सोशल मीडिया के सहारे लोगो तक पहुचाती हैं। पायल रोहतगी मोदी सरकार की समर्थक मानी जाती हैं।
जल्द ही पायल रोहतगी अपने लांग टाइम बॉयफ्रैंड संग्राम सिंह के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। आगामी 9 जुलाई को दोनों शादी के सात फेरे लेंगे। पायल रोहतगी के बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह पेशे से एक पहलवान हैं। और दोनों ही कपल की शादी आगरा में होगी।