करियर को सवारने में दर दर की ठोंकर खा चुके हैं ये TV सितारे, किसी ने रातों में किया गलत यूज़
Anupama Star Sudhanshu Pandey: टीवी की दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं जो कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काम नहीं तलाश पाए थे। अपना पहला हिट शो पाने से पहले इन सितारों ने काफी स्ट्रगल की है।

प्रणाली राठौर (Pranali Rathod)
प्रणाली राठौर भी काम पाने के लिए काफी मेहनत कर चुकी हैं। शुरुआत में प्रणाली राठौर ने एक साल तक ऑडिशन दिए। ऑडिशन देने के बाद भी प्रणाली राठौर को किसी ने काम नहीं दिया। एक साल बाद प्रणाली राठौर की मेहनत रंग लाई।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
शिवांगी जोशी ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बड़े खुलासे किए हैं। शिवांगी जोशी ने बताया है कि पहले सीरियल की शूटिंग के दौरान सितारे उनका मजाक बनाते थे। शुरुआती दौर में मैं एक दिन में चार ऑडिशन देने जाती थी। 6 महीने तक मेरे पास काम नहीं था। बहुत मेहनत करने के बाद मुझे अपना पहला शो मिला।
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान के माता पिता नहीं चाहते थे कि वो एक अदाकारा बनें। हिना खान के माता पिता उनको एक्टिंग करने से रोकते थे। अपनी बात मनवाने के लिए हिना खान ने कई बार अपने माता पिता से बगावत की है। हालांकि पहला शो पाने के लिए हिना खान को कोई दिक्कत नहीं हुई। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अलग होने के बाद हिना खान ने बहुत मेहनत की है। हिना खान अब भी बॉलीवुड में कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं।
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)
करिश्मा तन्ना ने खुलासा किया था कि करियर के शुरुआती दौर में लंबाई की वजह से उनको काम ही नहीं मिल रहा था। इंडस्ट्री के लोग उनकी लंबाई का खूब मजाक बनाते थे। लंबे समय तक इंडस्ट्री का खाक छानने के बाद करिश्मा तन्ना को पहला शो मिला।
हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda)
हर्षद चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। मॉडलिंग में फेल होने के बाद हर्षद चोपड़ा ने दूसरा ऑप्शन तलाशना शुरू कर दिया। एक्टिंग करियर में काम करने के लिए हर्षद चोपड़ा ने भी काफी पापड़ बेले हैं।
मोहसिन खान (Mohsin Khan)

एक इंटरव्यू में बात करते हुए मोहसिन खान ने कहा था कि मैंने अपने करियर को संवारने के लिए 10 साल लगा दिए। यहां अच्छी बात ये है कि मेरा करियर चल पड़ा। मैं ऊपरवाले का शुक्रगुजार हूं कि मैंने जो चाहा वो मुझे मिल गया।