आइसक्रीम की आड़ में गांव-गांव घूम कर बेचता था शराब,

आइसक्रीम की आड़ में गांव-गांव घूम कर बेचता था शराब, दिव्यांग धंधेबाज गिरफ्तार

Bihar News: दोनों पैरों से दिव्यांग कपिल देव तिवारी अपनी दोपहिया मोपेड के पीछे खास तौर बनवाए डिब्बे में आइसक्रीम के नीचे शराब की बोतलों को छिपा कर उसे बेचता था. किसी को शक नहीं हो इसलिए वो अपनी शारीरिक अपंगता का लाभ उठाकर शराब छिपा कर उसको बेचने का काम करता था. पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे रोक कर गिरफ्तार किया और उसके पास से 10 लीटर शराब जब्त किया है

किसी को शक नहीं हो इसलिए आरोपी अपनी शारीरिक अपंगता का लाभ उठाकर अपनी मोपेड के पीछे लगे आइसक्रीम के डिब्बे में शराब छिपा कर बेचता था

जमुई. बिहार में शराबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू होने के बावजूद अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है. जमुई (Jamui) में पुलिस ने दोनो पैरों से दिव्यांग एक शख्स को आइसक्रीम की आड़ में गांव-गांव घूम कर शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के बलवाडीह गांव की है. बताया जा रहा है कि मुताबिक दिव्यांग कपिल देव तिवारी अपनी दोपहिया मोपेड के पीछे खास तौर बनवाए डिब्बे में आइसक्रीम के नीचे शराब की बोतलों को छिपा कर उसे बेचता था. किसी को शक नहीं हो इसलिए वो अपनी शारीरिक अपंगता का लाभ उठाकर अपनी मोपेड के पीछे लगे आइसक्रीम के डिब्बे में शराब छिपा कर बेचने का काम करता था.

इसे भी पढ़ें..  'मेरे साथ हर दिन शराब पीकर 20 से 25 लोग रेप करते हैं, पीड़िता ने मां, पिता और चाचा पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस को सूचना मिली थी कि आइसक्रीम के आड़ में एक दिव्यांग शराब बेच रहा है. जिसके बाद पुलिस ने दिव्यांग धंधेबाज को रोक कर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 10 लीटर शराब भी बरामद किया है. हैरान करने वाली बात है कि शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस-प्रशासन की सख्ती के बावजूद यह दिव्यांग धंधेबाज शराब बेचने के अवैध धंधे में लिप्त था.

इस मामले में मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि आइसक्रीम के आड़ में दिव्यांग शख्स के द्वारा शराब का डिलीवरी और शराब बेचने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद रविवार को कार्रवाई करते हुए उसे 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें..  अरे गजब! शेखपुरा में चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी ने ढोल-बाजे के साथ घर-घर बांटे लड्डू, वोटरों से कहा- थैंक यू
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें