सालों से बेरोजगार ज़रीन कैमरे के सामने आते ही हो गई Oops moment का शिकार, शरीर का यह अंग देख मचले लोग
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान आजकल बड़े पर्दे से गायब चल रही हैं। बड़े पर्दे से गायब होने के बावजूद वो लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। बॉलीबुड में ऐसी तमाम अभिनेत्रियों ने हिट फिल्म देने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी छाप नही छोड़ पायी। जरीन खान का नाम भी उनमें से एक रहा हैं। गौरतलब है कि जरीन खान ने अपना फ़िल्मी डेब्यू सलमान खान स्टारर फ़िल्म ‘वीर’ से की थी। जिसमें उन्होंने राजकुमारी की मुख्य भूमिका निभाई थी। किसी डेब्यू करने वाली हीरोइन के लिए इससे बड़ी बात और जय हो सकती हैं कि अपनी पहली ही फ़िल्म उसे बड़ी बैनर की मिले वो भी सलमान खान के अपोजिट ये चीज़ किसी चांदी से कम नही। लेकिन जरीन खान का कैरियर सिर्फ 11 फिल्मों के बाद ही थम सा गया।

कटरीना के हमशक्ल के रूप में बनी पहचान ही उन्हें ले डूबी: जरीन खान ने जब वीर फ़िल्म से डेब्यू किया तो उन्हें कटरीना की हनशक्ल या डुप्लीकेट की तरह ही प्रोड्यूस किया गया। इस बात से जरीन ने काफी सुर्खियां भी बटोरी और मीडिया में भी लगातार जरीन के डेब्यू की बातें होती रही, दूसरी तरफ जरीन की कास्टिंग खुद सलमान खान ने की थी। हालांकि तब जरीन को ये नही पता था कि जिस चीज़ से वो आज सुर्खियों में हैं वही चीज़ कल उनके लिए अभिशाप बन जाएगी। जरीन बॉलीवुड में अपना छाप छोड़ने में नाकामयाब रही और सिर्फ कटरीना की हमशक्ल बनके रह गयी।
जरीन अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लगातार अपडेट रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियो के माध्यम से अपने फैंस तक अपनी बात पहुचाती रहती हैं। अभी कुछ दिन पहले ही जरीन opps मोमेंट का शिकार हो गयी। जरीन अक्सर अपने फोटोज और वीडियो से लोगो को दीवाना करती आई हैं लेकिन इस बार एक वीडियो में वो सफेद शर्ट। और ब्लू जीन्स और ओपेन हेयर स्टाइल में नज़र आई उनकी शर्ट ट्रांसपेरेंट थी जिसकी वजह से उनकी अंदर के कपड़े साफ झलक रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद लोगो ने अपनी प्रतिकिया भी देनी शुरू कर दी। हालांकि जरीन को इन बातों से रत्ती भर भी फर्क नही पड़ता हैं।