Uorfi Javed का फूटा ट्रोल्स पर गुस्सा, बोलीं- अडल्ट कंटेंट बैन नहीं हो रहा

Uorfi Javed का फूटा ट्रोल्स पर गुस्सा, बोलीं- अडल्ट कंटेंट बैन नहीं हो रहा, मुझे बैन करना है?

ऐसा पहली बार नहीं जब उर्फी ने उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है. इससे पहले भी वो कई बार सटीक जवाब देकर लोगों को चुप करा चुकी हैं. वो भी अलग-अलग स्टाइल में. कभी उर्फी इंस्टा स्टोरी से लोगों को हैरत में डालती हैं, तो कभी कैमरे के सामने बेबाकी से बोलकर. इस बार भी उर्फी ने ऐसा ही सॉलिड जवाब दिया

Uorfi Javed का फूटा ट्रोल्स पर गुस्सा, बोलीं- अडल्ट कंटेंट बैन नहीं हो रहा, मुझे बैन करना है?

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) टीवी सीरियल की वो बहू हैं, जो आज अपने फैशन स्टेटमेंट के लिये जानी जाती हैं. उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि अब जहा उर्फी होती हैं, कैमरों की नजर खुद ब खुद उन तक पहुंच जाती है. हालांकि, ये भी सच है कि उर्फी को उनके एक्सपेरिमेंटल फैशन के लिये लोगों की खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है. पर उर्फी भी चुप रहने वालों में से नहीं हैं, उन्हें लोगों को जवाब देना अच्छे से आता है.

Uorfi Javed का फूटा ट्रोल्स पर गुस्सा, बोलीं- अडल्ट कंटेंट बैन नहीं हो रहा, मुझे बैन करना है?

उर्फी ने सबकी बोलती की बंद
उर्फी जावेद उन स्टार्स में से हैं, जो अपने अधिकतर कपड़े खुद डिजाइन करती हैं. उर्फी कब, क्या पहनकर बाहर आयेंगीं किसी को कुछ आइडिया नहीं होता. हाल ही में उर्फी को ब्लैक कलर की कटआउट ड्रेस में स्पॉट किया गया. कुछ लोगों को उर्फी का ये लुक अच्छा लगा, तो कुछ को अतरंगी. ब्लैक ड्रेस पहनकर स्वैग में निकलीं उर्फी पैपराजी से घिरी दिखाई दीं. 

इस दौरान एक जर्नलिस्ट ने उनसे पूछा कि आपके ड्रेसिंग सेंस को देख कर बच्चे बिगड़ नहीं जायेंगे? इस सवाल ने उर्फी के दिल पर ऐसा असर किया कि वो गुस्से में में आ गईं. इसके बाद कहती हैं कि अच्छा रामायण देखते ही बच्चे सुधर जाते हैं. मुझे देखते ही बिगड़ जायेंगे. अडल्ट कंटेंट बैन नहीं हो रहा. मुझे बैन करना है वाह… मतलब अडल्ट कंटेंट देख कर बच्चे नहीं बिगड़ेंगे, मुझे देख कर बिगड़ जायेंगे. जर्नलिस्ट के सवाल का जवाब देते हुए उर्फी के चेहरे पर एक गुस्सा था, जो कि पहले शायद ही कभी दिखा हो. 

इसे भी पढ़ें..  दो शख्स के साथ संबंध बनाने के बाद हुई मलाइका अरोड़ा हुयी बेहद ही भावुक, आंखों से छलक गए आंसू
Uorfi Javed का फूटा ट्रोल्स पर गुस्सा, बोलीं- अडल्ट कंटेंट बैन नहीं हो रहा, मुझे बैन करना है?

ऐसा पहली बार नहीं जब उर्फी ने उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है. इससे पहले भी वो कई बार सटीक जवाब देकर लोगों को शांत करा चुकी हैं. वो भी अलग-अलग स्टाइल में. कभी उर्फी इंस्टा स्टोरी से लोगों को हैरत में डालती हैं, तो कभी कैमरे के सामने बेबाकी से बोलकर. उर्फी का यही अंदाज फैंस को पसंद भी आता है. …

4 साल में टूटी शादी, इन 3 शख्स से जुड़ा नाम, इतनी उम्र में भी अकेली है ये मशहूर एक्ट्रेस! नम्रता मल्ला स्टाइलिश आउटफिट में दिखी हॉट, तस्वीरें वायरल! निक्की तंबोली ने शेयर किया अपना सबसे बोल्ड वीडियो, दिए सेक्सी पोज Gold Price Today: आज नहीं बढ़े सोने के दाम,जानें क्या हैं कीमतें? बिकनी लुक से छा गई मीका सिंह की गर्लफ्रेंड, PICS देख बोला फैन, आपके आगे दीपिका कुछ नहीं