Video: 24-Hour-running Bajrib If it malfunctions at the

वीडियो: जिम के बाहर अजीबोगरीब वॉक करती नजर आईं मलाइका, लोगों ने कहा- अर्जुन ने रात में कराई थी एक्सरसाइज

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 47 साल की हो गई हैं, लेकिन अब तक उन्होंने खुद को फिट रखा है। अक्सर सुर्खियों में रहने वाली मलाइका काफी समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। हालांकि मलाइका अरोड़ा भी उन्हीं एक्ट्रेस में से एक हैं। जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी में हो रही उथल-पुथल के चलते चर्चा में बने रहते हैं. 47 साल की उम्र में भी मलाइका खुद पर काफी ध्यान देती हैं। वह एक फिटनेस फ्रीक महिला हैं, खाने से लेकर लार की एक्सरसाइज तक, वह अपना पूरा दिन बनाए रखती हैं। परिस्थिति कैसी भी हो, वह रोज जिम जाना और पसीना बहाना नहीं भूलती हैं। वह अक्सर जिम के बाहर पपराजी से घिरे रहते हैं। उनका जिम लुक भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता है।

इसे भी पढ़ें..  बिना ब्रा के ऐसी टी-शर्ट पहनी दिखी मलाइका की उनके शरीर का यह अंग साफ-साफ दिख गया…
वीडियो: जिम के बाहर अजीबोगरीब वॉक करती नजर आईं मलाइका, लोगों ने कहा- अर्जुन ने रात में कराई थी एक्सरसाइज

मलाइका को इन दिनों कई लोगों की मूर्ति के रूप में भी स्थापित किया जा रहा है। मलाइका को लोग न सिर्फ सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं, बल्कि उनके बताए टिप्स को पर्सनल लाइफ में भी इस्तेमाल करते हैं। मलाइका आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस को टिप्स भी देती रहती हैं, जिस पर उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिलता है. लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस की जिम के बाहर की तस्वीरों ने उन्हें जोक्स का विषय बना दिया है. दरअसल, इन फोटो और वीडियो में मलाइका अजीब तरह से मूव करती नजर आ रही हैं.

दरअसल, हमेशा की तरह इस बार भी मलाइका अपनी कार में जिम गई थीं। मलाइका की कार को देखते ही वहां मौजूद पपराजी भी सतर्क हो गए और एक्ट्रेस के जिम लुक में फोटो खिंचवाने लगे. लेकिन जब मलाइका ने जिम की तरफ चलना शुरू किया तो वो बेहद अजीब तरह से चलने लगीं. उनकी चाल काफी अलग लग रही थी। अब मीडिया इस तरह की ट्रिक को कैमरे में कैद करने से खुद को कैसे रोक सकता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आते ही हंगामा हो गया. अब यह देखकर मलाइका की टांग खिंचाई हो रही है.

इसे भी पढ़ें..  जाह्नवी कपूर के शर्ट्स के बटन रह गए खुले, अंदर का दिख गया सबकुछ…हो गयी Oops Moment की शिकार

मलाइका के इस अजीबो-गरीब मूव को देखकर अब लोग खूब फनी कमेंट भी कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘अरे, इसकी चाल का क्या हुआ?’ तो वहीं एक और यूजर लिखता है ‘वो नोरा फतेही की नकल कर रही है लेकिन उसकी हरकत बहुत गंदी नजर आ रही है.’ वहीं एक ने मजाक में लिखा, ‘लगता है उनके कपड़ों में कोई कीड़ा घुस गया है. इसलिए यह इतने अजीब तरीके से चल रहा है। ऐसे ही लगातार इस पोस्ट पर और भी कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें..  VIDEO: मलाइका को देख बेकाबू हुए कुछ लोग, पास आए तो भड़की एक्ट्रेस ने यूं लगाई डांट
4 साल में टूटी शादी, इन 3 शख्स से जुड़ा नाम, इतनी उम्र में भी अकेली है ये मशहूर एक्ट्रेस! नम्रता मल्ला स्टाइलिश आउटफिट में दिखी हॉट, तस्वीरें वायरल! निक्की तंबोली ने शेयर किया अपना सबसे बोल्ड वीडियो, दिए सेक्सी पोज Gold Price Today: आज नहीं बढ़े सोने के दाम,जानें क्या हैं कीमतें? बिकनी लुक से छा गई मीका सिंह की गर्लफ्रेंड, PICS देख बोला फैन, आपके आगे दीपिका कुछ नहीं