VIDEO: बारिश में साड़ी पहन मुश्किल में फंसी नोरा फतेही, गार्ड ने ऐसे संभाला
डांसिंग मूव्स, बैक की अदाएं और हॉट लुक्स की वजह से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार स्क्रिन पर आ जाएं और हंगामा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। हालांकि कई बार नोरा को अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। पिछली बार नोरा फतेही ने एक ब्लैक कलर की ब्लैकलेस ड्रेस पहनी थी, जिसकी वजह से वो ऊप्स मूमेंट का शिकार हुईं थी। हालांकि इस बार नोरा को साड़ी पहनने की वजह से नेटिज़न्स की कमेंटबाजी का सामना करना पड़ा है। नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस कार से उतरते हुए देखी जा सकती हैं। नोरा ने बहुत ही सिंपल सी साड़ी कैरी हुई है।

भारी बारिश की वजह से नोरा ने अपने सिक्योरिटी गार्ड से अपनी साड़ी उठाने के लिए कहा। जहां एक गार्ड उन्हें छतरी से ढंकते हुए दिख रहा था तो वहीं दूसरे ने नोरा की साड़ी तब तक उठाई जब तक वो अपनी वैनिटी तक नहीं पहुंच गईं। सिक्योरिटी गार्ड का नोरा की साड़ी को उठाना फैंस और लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। लोगों ने नोरा को सिक्योरिटी गार्ड से सही तरीके से पेश आने की बात कही है।
साड़ी उठाने में सिक्योरिटी गार्ड की मदद लेने पर नोरा को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘कपड़े खुद के और दूसरे संभाले’। एक और ने लिखा- ‘शर्म नहीं आती है, तुम उसके साथ कैसा बर्ताव कर रही हो’। इसके अलावा एक ने कमेंट में लिखा- ‘गरीब व्यक्ति में हमेशा ऐसी हिम्मत होती है’। इसके साथ ही एक और नाराज यूजर ने कहा- ‘बेचारा वो बारिश में भीग गया सिर्फ उसकी ड्रेस बचाने के लिए’।