Video: उमरान मालिक ने डाली इतनी घातक गेंद जिससे पिच मयंक अग्रवाल गिर पड़े फुट फुट लगे रोने !
आईपीएल 2022 का सबसे आखरी का 70वा मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

जब पंजाब किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी शुरू हुई तब सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज द्वारा पंजाब किंग्स के स्टार कप्तान मयंक अग्रवाल को एक सबसे तेज गेंद फेकी है, ये गेंद इतनी घातक थी। की टीम के कप्तान मयंक पिच के जमीन पर ही गिर गए।
दरअसल दर्शकों इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से मुकाबले का 7वा ओवर सबसे तेज उमरान मालिक के हाथो शोपा गया। उनके सामने स्ट्राइक पर पंजाब के सुपर कप्तान मयंक अग्रवाल थे। आखिर इस ओवर की चौथी गेंद पर मयंक चोटिल हो गए।
फैंस बताना चाहेंगे, की ये बॉल इतनी तेज गति की थी, की सीधे मयंक के पसली में जाकर लगी, और वे दर्द से रोते हुए जमीन पर गिर पड़े। जिसके चलते कुछ देर तक मैच रोकना पड़ा। इन सब के बीच सबसे अच्छी बात ये रही की कप्तान मयंक अग्रवाल को ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ और वे कुछ समय पिच पर खड़े होकर दुबारा मैच खेलने लगे।
उमरान मालिक के इस गेंद से चोटिल होकर मयंक पिच पर ही गिर गए। हालाकि गिरने के पहले वे रन के लिए तेज भागे लेकिन ज्यादातर खुद को संभालने में असमर्थ रहे। इसके बाद मैदान पर तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया, और मयंक का इलाज करवाया गया। जब मयंक को दर्द के लिए एक दवा खिलाई तब मयंक वापिस खड़े हुए।
बता दे उमरान ने ये गेंद 143 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली हुई गेंद की अधिक रफ्तार देखते हुए मयंक जल्दी कुछ समझ नहीं पाए। और गेंद सीधे मयंक की पसलियों में जा लगी।
#PBKSvsSRH pic.twitter.com/EvPAWBzuOc
— Jemi_forlife (@jemi_forlife) May 22, 2022
इस दौरान कप्तान मयंक अग्रवाल फिर से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। लेकिन दुबारा की गई उनकी ये शुरुवात उतनी सही नही हो पाई, और इस हादसे से मयंक अग्रवाल शायद काफी डर गए थे, फिर इसके बाद मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हे आउट करना वाला स्पिनर गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर था, जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थीं।