विजय देवरकोंडा ने सबके सामने कर दिया अनन्या पांडे को Kiss, गुस्से में स्टेज छोड़कर चले गए रणवीर सिंह
तीनों स्टार्स स्टेज पर फिल्म के गाने पर डांस करते हैं. रणवीर पहले विजय के साथ डांस स्टेप करते हैं. फिर अनन्या भी आती हैं और तीनों डांस करने लगते हैं कि तभी विजय, अनन्या को किस कर देते हैं.

ये गुरुवार का दिन था और ये दिन फिल्म लाइगर की टीम के लिए बहुत खास रहा. इस फिल्म का ट्रेलर बड़े ही ग्रैंड तरीके से रिलीज किया. बता दें कि इसका ट्रेलर सिर्फ एक नहीं बल्कि 2 शहरों में एक साथ रिलीज हुआ, हैदराबाद और मुंबई. जहाँ हैदराबाद में सुबह ट्रेलर रिलीज किया तो वहीं मुंबई में इसको शाम को रिलीज किया गया.
मुंबई में जो इवेंट हुआ वो काफी शानदार रहा क्योंकि इसमें रणवीर सिंह आए थे और रणवीर जहां होते हैं वहां मस्ती और धमाल तो होना लाजमी है. हालांकि इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाइगर यानी कि विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे के साथ कुछ ऐसा करते हैं कि रणवीर को बुरा लग जाता है और वह स्टेज छोड़कर जाते हैं.

अब इससे पहले कि आप सोचें कि कुछ हंगामा हुआ है, बता दें कि ऐसा नहीं है. दरअसल, तीनों स्टार्स स्टेज पर फिल्म के गाने पर डांस करते हैं. रणवीर पहले विजय के साथ डांस स्टेप करते हैं. फिर अनन्या भी आती हैं और तीनों डांस करने लगते हैं कि तभी विजय, अनन्या को किस कर देते हैं.
इतना देखते ही रणवीर, विजय को थम्स अप करते हैं और मस्ती में स्टेज से नीचे जा रहे होते हैं. वहीं अनन्या उन्हें रोकने उनके पीछे आती हैं और कहती हैं कि दूसरे गाल में वह किस कर दें. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

फिल्म लाइगर की बात करें तो इसमें विजय, एक बॉक्सर का रोल प्ले करने वाले हैं. इस फिल्म में अनन्या, उनका लव इंट्रेस्ट का किरदार निभा रही हैं. विजय, अनन्या के अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन अहम किरदार में हैं और साथ ही माइक टायसन का फिल्म में कैमियो है. ट्रेलर की काफी तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं रिलीज होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा था.
बता दें कि इस फिल्म के जरिए विजय ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. फैंस फिल्म देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं जो 25 अगस्त को हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु में रिलीज होगी.