Web Series : आभा पॉल ने इन वेब सीरीज में पार कर दीं सारी हदें, दिए ऐसे सीन्स फैंस के निकले पानी
एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन हैं. वह जब किसी वेब सीरीज में काम करती हैं, तो कॉन्टेंट से ज्यादा बोल्डनेस की चर्चा होती है. उन्होंने ‘लोलिता पीजी हाउस’ (Lolita PG House) सीरीज में भर-भरकर बोल्ड दिए थे. इसके अलावा आभा कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दीं.

आइए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में… एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) ने वेब सीरीज ‘नमकीन 2’ में ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन्स दिए, जिसे देखकर फैंस के होश उड़ गए. उन्होंने कैमरे के सामने खूब इंटीमेट सीन्स दिए थे जिसकी आज भी चर्चा होती है. ‘नमकीन 2’ आभा पॉल की चर्चित वेब सीरीज में से एक है.
आभा पॉल (Aabha Paul) ने वेब सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ के पार्ट 1 और पार्ट 2 में बोल्डनेस का जमकर तड़का लगाया था. इस सीरीज में आभा पॉल ‘लोलिता भाभी’ नाम के किरदार नजर आईं, जो पीजी हाउस चलाती है. ये सीरीज कॉन्टेंट से ज्यादा बोल्ड सीन्स को लेकर चर्चा में रही है.
आल्ट बालाजी की फेमस वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 3 में भी आभा पॉल नजर आ चुकी हैं. इसमें आभा पॉल का रोल काफी चर्चा में रहा. इस वेब सीरीज के अभी तक 6 सीजन आ चुके हैं और इसके हर सीजन में बोल्डनेस का तड़का लगाया है.
वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में तो आभा पॉल (Aabha Paul) ने बॉल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ दी थीं. इसमें उन्होंने इंटीमेट सीन्स देकर जमकर बवाल मचाया था. इस सीरीज के वीडियो आज भी इंटरनेट पर वायरल हैं. वहीं, इस सीरीज में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी बोल्डनेस सीन्स दिए थे.
आभा पॉल (Aabha Paul) ने ALTBalaji की वेब सीरीज ‘हाय तौबा’ में भी काम किया है, जिसमें उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे. इस सीरीज में उनका किरदार काफी चर्चा में रहा. उन्होंने एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स देकर सारी हदें पार कर दी थीं. इसके अलावा आभा पॉल की वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं जो काफी चर्चा में रहे.