Web Series : Ullu की इस वेब सीरीज ने तोड़ी सारी मर्यादा, ट्रेलर देख लोगों का छूटा पसीना
आजकल अधिकतर फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हैं। जब से डिजिटल प्लेटफार्म का जमाना आया है वेब सीरीज का प्रचलन भी खूब बढ़ गया है। दर्शक बटोरने के लिए एक से बढ़कर एक बोल्ड सींस से भरपूर वेब सीरीज आ रहे हैं। वैसे एडल्ट वेब सीरीज की बात करें तो लगभग सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं, लेकिन ये एडल्ट वेब सीरीज बहुतायत में mx प्लेयर और उल्लू जैसे एप्स पर हैं।

इसमें भी चूंकि mx प्लेयर फ्री सर्विस देता है तो इस पर उल्लू के मुकाबले कम ही एडल्ट वेब सीरीज मिलेंगे लेकिन उल्लू पर तो ऐसे ऐसे वेब सीरीज की भरमार है जिसे दर्शक सिर्फ अकेले बंद कमरे में ईयर फोन के साथ ही देख सकते हैं। हाल ही में उल्लू पर वेब सीरीज ‘चूड़ीवाला ‘ रिलीज हुई है, जिसमें हमेशा की तरह मेकअप में इस प्लेटफार्म के बाकी वेब सीरीज के जैसे ही इसमें भी हॉट रोमांस का भरपूर तड़का लगाया है।

यह वेब सीरीज 5 जुलाई को रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज का अभी पहला सीजन ही आया है और अगर दर्शकों का रिस्पांस अच्छा रहा तो मेकर्स इसके अगले सीजंस भी दर्शकों के सामने जरूर परोसेंगे। सीरीज का ट्रेलर देखने पर पता चलता है कि यह कहानी एक चूड़ीवाला और एक गृहिणी महिला की है।
1 दिन चूड़ीवाला महिला के घर चूड़ी बेचने जाता है तो महिलाओं से देखते ही खो जाती है और उसको छूने के लिए उसे चूड़ी पहनाने को कहती है। चूड़ीवाला के छूते ही महिला के अंदर एक करंट दौड़ जाता है जिसे चूड़ीवाला महसूस कर लेता है। इसके बाद आगे क्या होता है, आप इस वेब सीरीज में देख पाएंगे।