Web Series : Ullu की इस वेब सीरीज ने तोड़ी सारी मर्यादा,

Web Series : Ullu की इस वेब सीरीज ने तोड़ी सारी मर्यादा, ट्रेलर देख लोगों का छूटा पसीना

आजकल अधिकतर फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही हैं। जब से डिजिटल प्लेटफार्म का जमाना आया है वेब सीरीज का प्रचलन भी खूब बढ़ गया है। दर्शक बटोरने के लिए एक से बढ़कर एक बोल्ड सींस से भरपूर  वेब सीरीज आ रहे हैं। वैसे एडल्ट  वेब सीरीज की बात करें तो लगभग सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं, लेकिन ये एडल्ट  वेब सीरीज बहुतायत में mx प्लेयर और उल्लू जैसे एप्स पर हैं।

Web Series : Ullu की इस वेब सीरीज ने तोड़ी सारी मर्यादा, ट्रेलर देख लोगों का छूटा पसीना

इसमें भी चूंकि mx प्लेयर  फ्री सर्विस देता है तो इस पर उल्लू के मुकाबले कम ही एडल्ट  वेब सीरीज मिलेंगे लेकिन उल्लू पर तो ऐसे ऐसे  वेब सीरीज की भरमार है जिसे दर्शक सिर्फ अकेले बंद कमरे में ईयर फोन के साथ ही देख सकते हैं। हाल ही में उल्लू पर वेब सीरीज ‘चूड़ीवाला ‘ रिलीज हुई है, जिसमें हमेशा की तरह मेकअप में इस प्लेटफार्म के बाकी  वेब सीरीज के जैसे ही इसमें भी हॉट रोमांस का भरपूर तड़का लगाया है।

इसे भी पढ़ें..  आ गया हैं उल्लू की नयी वेब सीरीज चूड़ी वाले का पार्ट 2, चूड़ी बेचने के बहाने करता है ये काम..
उल्लू वेब सीरीज

यह  वेब सीरीज  5 जुलाई को रिलीज हुई है। इस  वेब सीरीज का अभी पहला सीजन ही आया है और अगर दर्शकों का रिस्पांस अच्छा रहा तो मेकर्स इसके अगले सीजंस भी दर्शकों के सामने जरूर परोसेंगे। सीरीज का ट्रेलर देखने पर पता चलता है कि यह कहानी एक चूड़ीवाला और एक गृहिणी महिला की है।

1 दिन चूड़ीवाला महिला के घर चूड़ी बेचने जाता है तो महिलाओं से देखते ही खो जाती है और उसको छूने के लिए उसे चूड़ी पहनाने को कहती है। चूड़ीवाला के छूते ही महिला के अंदर एक करंट दौड़ जाता है जिसे चूड़ीवाला महसूस कर लेता है। इसके बाद आगे क्या होता है, आप इस  वेब सीरीज में देख पाएंगे।

इसे भी पढ़ें..  Ullu Web Series में चलता है Rajsi Verma का जलवा, कई बोल्ड वेब सीरीज में बनाए शारीरिक संबंध, देख शरीर में आ जायेगा तनाव

देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें