जब ‘लॉक अप शो’ में बिगड़े मुनव्वर के बोल- कहा ‘पूनम पांडे पूरे सीजन दो चीजों का वजन
कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ अब खत्म हो चुका हैं. कंगना के इस शो के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया. इसके आलावा शो का नाम कई विवादों में भी रहा. दरअसल शो के दौरान सेलेब्स ने कुछ ऐसे खुलासे किये जोकि शायद नहीं करने चाहिए थे. लॉक अप शो में पूनम पांडे ने लाइव कैमरे के सामने उतारे कपड़ें विडियो हुई वायरल

शो का पहला सीजन खत्म हो चुका हैं और मुनव्वर फारुखी विजेता बन गए हैं. इसी बीच शो के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन दिनों भी एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमे मुनव्वर बोल्ड अभिनेत्री पूनम पांडे के साथ मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस विडियो के वायरल होने के बाद फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. लॉक अप: अंजलि अरोड़ा ने खोले राज, पैसों के लिए रूस में रिसेप्शनिस्ट संग रात गुजारी
वीडियो में स्टैंडिंग कॉमेडियन मुनव्वर और पूनम पांडे को बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. मुनव्वर कहते हैं, ‘मेरी प्यारी बहन पूनम… पूनम के लिए एक बार जोरदार तालियां. पूनम लॉक अप का पूरा सीजन 2 चीजों का वजन उठाकर चलती रहीं… वो है गुस्सा और दूसरा है खूबसूरती.’ ‘लॉक अप’ शो में एंट्री करते ही कंगना रनौत ने अंजलि अरोड़ा की बैंड बजा दी
मुनव्वर का ये डबल मीनिंग जोक फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं. वहां तक कि विडियो में पूनम मुनव्वर का ये जोक सुनकर खुद भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाई. फैन्स मुनव्वर और पूनम की मस्ती का विडियो खूब शेयर कर रहे हैं. बता दे लॉक अप शो एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया था और शो की होस्ट कंगना रनौत थी. जिसके आलावा टीवी एक्टर करण कुंद्रा शो में जेलर की भूमिका में नजर आये थे. लॉकअप में पूनम पांडे और शिवम शर्मा की डबल मीनिंग बातें सुनकर सभी कंटेस्टेंट हो गए हैं हैरान