Salman Khan ने किया खुलासा,आखिर किसके नाम के ब्रेसलेट पहनते हैं सलमान के लिए प्यार की निशानी
Salman Khan: हमने अक्सर सलमान खान (Salman Khan) को एक नीले रंग के स्टोन वाला ब्रेसलेट पहने देखा है. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि आखिर वो इसे क्यों अपने हाथ में हमेशा पहने रहते है और किसने ये ब्रेसलेट गिफ्ट किया था.

Salman Khan Blue Stone Bracelet: सलमान खान (Salman Khan) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, सलमान हमेशा अपने हाथ में एक ब्लू कलर के स्टोन वाला ब्रेसलेट पहने रहते हैं. हम सभी जानते हैं कि सलमान खान बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं. वो जो भी करते हैं, ट्रेंड बन जाता है और लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वहीं, एक इंटरव्यू के दौरान दबंग खान ने अपने ब्रेसलेट के पीछे की कहानी का खुलासा किया था.

एक पुराने इंटरव्यू में जब सलमान से उनके ब्रेसलेट के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने कहा- ‘मेरे पिता (सलीम खान) हमेशा इसे पहनते थे. उनके हाथ में ये कूल लगता था. बच्चे जिस तरह चीजों से खेलते हैं, मैं उनके ब्रेसलेट से खेलता था. जब मैंने काम करना शुरू किया तब उन्होंने मुझे ठीक वैसा ही ब्रेसलेट गिफ्ट किया. इस पत्थर को फिरोजा कहते हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ दो ही लिविंग स्टोन हैं एक अकीक और दूसरा फिरोजा (turquoise). मेरे पास फिरोजा है.’

इसके अलावा, सलमान खान ने ये भी बताया कि ब्रेसलेट में ब्लू कलर का ये स्टोन नेगेटिविटी को महसूस कर सकता है. ऐसे में जब भी उनके साथ कुछ नेगेटिव होता है तो ये पत्थर टूट जाता है. सलमान ने ये भी कहा था कि इस वक्त ये उनका 7वां स्टोन है. एक्टर ने कहा- ‘अगर आपके ऊपर कोई नेगेटिविटी आती है, तो पहले ये उसे ले लेता है और फिर टूट जाता है. ये मेरा सातवां स्टोन है.’

पिछले काफी समय से सलमान खान की कोई फिल्म पर्दे पर धमाल मचाने में कामयाब नहीं हो सकी है. ऐसे में फैंस उनकी अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि सलमान शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ में एक कैमियो करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा जल्द ही वो अपनी हिट फ्रैंचाइजी की ‘टाइगर जिंदा है’ की अगली किस्त ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं. साथ ही सलमान ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म से ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.