Yasin Malik Terror Funding Case

Yasin malik की लम्बी लिस्ट हैं गुनाहों की। टेरर फंडिंग, बलात्कारी, देशद्रोह, जैसे UAPA धारा हैरान करने वाली लिस्ट

Yasin Malik News: यासीन मलिक को अपने गुनाहों के लिए सजा दी गई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं. गुनाहों की लिस्ट तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम बताएंगे। Yasin Malik को NIA कोर्ट ने देशद्रोही तो उसको माना था. इसके साथ-साथ उसपर UAPA की अलग-अलग धाराओं के तहत भी केसभी दर्ज हुए थे.
इसी महीने देशद्रोह के वांटेड यासीन मलिक ने अपने गुनाहों को आखिर कबूल ही लिया . यासीन मलिक ने दिल्ली की अदालत में UAPA धारा दर्ज अधिकांश मामलों में अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को मान लिया था.लेकिन कोर्ट में भी उसने कहा कि वह सजा के खिलाफ कुछ नहीं बोलेगा . यशीन मलिक पर 2017 में कश्मीर में आतंकवाद जैसे अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देने जैसे तमाम सारे के गंभीर आरोप थे.

इसे भी पढ़ें.. 
Yasin Malik has a long list of sins. Terror funding, rapist,

गुनाहों की लिस्ट यासीन मलिक ने कबूला था?

यासीन मलिक ने court में कहा था कि वह UAPA की धारा 17 (आतंकवादी गतिवधि से धन जुटाने),16 (आतंकवादी गतिविधि),
व 20 (आतंकवादी समूह या संगठन का सदस्य होने) और 18 (आतंकवादी कृत्य की साजिश को रचने),भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) व 124-ए जैसे (देशद्रोह) के आरोपों को चुनौती तो नहीं देगा.

इतना ही नहीं यशीन मलिक पर जम्मू कश्मीर में युवाओं को गंदे काम जैसे आतंकवाद की तरफ धकेलने, इंडियन एयरफोर्स अधिकारियों की हत्या, हाफिज सईद टेरर से लिंक होने के भी आरोप हैं।

गुनाहों की लिस्ट यासीन मलिक ने कबूला था?

लंबी है।यासीन मलिक के गुनाहों की लिस्ट

इसे भी पढ़ें..  Bihar के CM पद की शपथ लेने के बाद Nitish Kumar ने PM पद को लेकर किया बड़ा ऐलान

NIA कोर्ट ने यासीन मलिक को किन किन धाराओं में दोषी माना

UAPA धारा 17 (आतंकवादी गतिविधि में धन जुटाने)
UAPA कानून की धारा 16 (आतंकवादी अधिनियम की तहत )
UAPA धारा 20 (एक आतंकवादी गिरोह या संगठन का चलाने के तहत )
UAPA धारा 18 (आतंकवादी एक्टिव करने की साजिश)
सदस्यके तहत )
IPC की धारा 120 B (आपराधिक साजिश) और 124 A (देशद्रोह) के तहत

यासीन मलिक के थे पाकिस्‍तानी आतंकवादी टेरर से संबंध?

यासीन मलिक के थे पाकिस्‍तानी आतंकवादी टेरर से संबंध?

यासीन मलिक के पाकिस्‍तानी आतंकियों ट्रेरर के साथ संबंध हैं ऐसा भी कहा गया. साल 2013 में यासीन मलिक ने लश्कर ए तैयबा चीफ हाफिज सईद के साथ पाकिस्तान में भूख हड़ताल में शामिल हुआ था . यह भूख हड़ताल अफजल गुरु को फांसी ना देने के विरोध में की गई थी. भारत में काफी हंगामा हुआ था.

इसे भी पढ़ें..  Bihar : बीजेपी को भनक पहले से ही थी तब भी नितीश कुमार को नहीं रोका बीजेपी आखिर वजह क्या है
देश के अरबपति उद्योगपति की इस बेटी ने पार की बोल्डनेस की हदें, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान जरा से कपड़ों में शुभमन गिल की बहन ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा! Photos देख हो जाएंगे फैन टीम इंडिया के ‘मिस्टर 360’ की सुपरहिट लव स्टोरी, 5 साल डेट कर रचाई थी शादी? आज इस समय सात फेरे लेंगे केएल राहुल-अथिया मिनी स्कर्ट पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने मचाया बवाल, इंटरनेट पर धूम मचा रहीं ये तस्वीरें